12 धांसू फिल्मों में किया काम, फिर भी नहीं मिली कोई खास पहचान, अब OTT पर आते ही अकड़ गया है हरियाणा का छोरा
Written by:
Last Updated:
OTT Fame Jaideep Ahlawat Struggle Story: अक्सर आपने देखा-पढ़ा होगा कि सफलता कोई पड़ी हुई चीज या पैसा नहीं ही है, जो आपको यूं ही मिल जाए. एक सफल व्यक्ति की अपनी खुद की एक कहानी होती है, जिसे पाने के लिए उसने सालोंतक संघर्ष किया होगा, काफी दुख और तकलीफें झेली होंगी तब जाकर उनसे वह मुकाम मिला होगा. कुछ ऐसा ही हाल ओटीटी के फेमस एक्टर जयदीप अहलावत के साथ भी है.

नई दिल्ली. आज जयदीप अहलावत ( Jaideep Ahlawat ) दर्शकों के फेवरेट हैं और करोड़ों की फीस लेने वाले डिमाडिंग एक्टर बन चुके हैं लेकिन कभी वक्त ऐसा भी जब उन्हें लोग फिल्मों में इग्नोर कर दिया करते थे. लेकिन एक सीरीज ने उनके जीवन का काया ही बदल डाली. वह अब दर्शकों के बीच दिल्ली पुलिस अधिकारी 'हाथीराम चौधरी' के नाम से फेमस हैं. उन्हें यह नाम और फेम वेब सीरीज 'पाताल लोक' से मिली थी.

बता दें कि जयदीप अहलावत ने यूं तो कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है लेकिन वेब सीरीज 'पाताल लोक' उनके करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुई. 'पाताल लोक' में जयदीप ने 'हाथीराम' का किरदार निभा कर दर्शकों का दिल जीत लिया था. इस सीरीज के बाद उनके किस्मत के दरवाजे खुल गए.
Advertisement

हरियाणा के छोटे से गांव से खर्कारा के रहने वाले जयदीप अहलावत को बॉलीवुड में इस सफलता के लिए एक लंबा इंतजार करना पड़ा है. जाट परिवार से ताल्लुक रखने वाले जयदीप अहलावत ने अपने करियर की शुरुआत साल 2008 में एक शॉर्ट फिल्म 'नरमीन' से की थी. जिसमें उन्होंने एक गेस्ट रोल निभाया था. इस फिल्म के बाद उन्होंने साल 2010 में आई अजय देवगन की फिल्म 'आक्रोश' से रखा था.

जयदीप अक्षय कुमार की खट्टा-मीठा, रणबीर की रॉकस्टार में भी छोटे मोटे किरदार निभाए. इसके बाद साल 2012 में आई अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में उन्होंने 'शाहिद खान' का किरदार निभाया था, जहां उनके काम को दर्शकों ने पहली बार नोटिस किया. हालांकि इससे उन्हें कोई सफलता नहीं मिली.

जयदीप अहलावत बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ फिल्म 'रईस', आलिया भट्ट संग राजी', आयुष्मान खुरासा संग 'एन एक्शन हीरो', टाइगर श्रॉफ संग 'बागी 3' में काम किया था. ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई थी. 'विश्वरूपम', 'कमांडो- अ वन मैन आर्मी', 'आत्मा', 'गब्बर इज बैक' जैसी कई फिल्मों में भी काम किया. सालों तक संघर्ष करने के बाद जिस सफलता का इंतजार जयदीप कर रहे थे वह उन्हें फिल्मों से बल्कि अमेजन प्राइम वीडियो पर साल 2020 में रिलीज हुई वेब सीरीज पाताल लोक से मिली. इस सीरीज में उन्होंने दिल्ली पुलिस अधिकारी हाथीराम चौधरी का किरदार निभाया था.
Advertisement

बता दें कि जयदीप अब ओटीटी के महंगे एक्टर में एक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'पाताल लोक' पहले सीज़न के लिए जयदीप को 40 लाख मिले थे. दूसरे सीज़न के लिए उनका वेतन 50 गुना बढ़ गया था. पाताल लोक -2 के लिए उन्हें 20 करोड़ रुपये की अच्छी रकम मिली थी. अब फिल्म हो या फिर वेब सीरीज जयदीप अपने दम पर करोड़ों की फीस वसूल करते हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।