कुरुक्षेत्र के जीटी रोड पर गहरी धुंध के कारण गुरुवार सुबह सड़क हादसा हो गया. जीटी रोड़ पर धुंध के कारण कई वाहनों की आपस में टक्कर ह गई.
गनीमत रही की इस हादसे में किसी को जान माल का नुकसान नहीं हुआ. कोहरे के कारण एक के बाद एक कई गाड़ियां भिड़ गई.
दिल्ली के रहने वाले यात्री ने बताया कि वह दिल्ली की ओर जा रहे थे. मगर अचानक से उनकी गाड़ी के आगे कोई जानवर आ गया और फिर कई गाड़ियां आपस में भिड़ गई.
बता दें कि कि पिछले तीन-चार दिन से जीटी रोड पर भी काफी ज्यादा धुंध पड़ रही है और वाहन भी तेजी से निकल रहे हैं. मगर जिस तरह से जीटी रोड पर जो हादसा हुआ गनीमत रही कि जान माल का नुकसान नहीं हुआ है.
फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है कि किस कारण से इतनी गाड़ियां आपस में भिड़ गई. सभी गाड़ियों को सड़क से हटाया जा रहा है.