PHOTOS: शिमला में ताजा बर्फबारी, फंसे 300 लोगों को आधी रात को पुलिस ने निकाला
Author:
Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:
Snowfall and Rain in Shimla: बर्फबारी के चलते शिमला पुलिस के जवानों ने देर रात एक बजे तक कुफरी के आसपास नेशनल हाईवे-05 से करीब 300 छोटे वाहनों, सात एचआरटीसी की बसों के अलावा, 300 लोगों और सैलानियों को वहां से निकाला.

शिमला. हिमाचल प्रदेश के शिमला में ताजा हिमपात हुआ है. गुरुवार शाम 6 बजे के बाद शिमला के संजौली, जाखू हिल्स के अलावा, रिज मैदान पर बर्फबारी हुई है. वहीं, शिमला के कुफरी, फागु और नारकंडा में ताजा बर्फ गिरी है.

बर्फबारी के चलते कुफरी मार्ग बंद हो गया है. गुरुवार देर रात बड़ी संख्या में कुफरी में सैलानी और आम लोग फंस गए थे, जिन्हें जिला पुलिस की टीमों ने रेस्क्यू किया.
Advertisement

बर्फबारी के चलते शिमला पुलिस के जवानों ने देर रात एक बजे तक कुफरी के आसपास नेशनल हाईवे-05 से करीब 300 छोटे वाहनों, सात एचआरटीसी की बसों के अलावा, 300 लोगों और सैलानियों को वहां से निकाला.

कुफरी और आसपास के इलाकों में गुरुवार देर रात तक बर्फबारी हुई थी. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को कुफरी में करीब 10सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई और इस वजह से सड़क पर फिसलन बढ़ गई थी.

जिला प्रशासन की ओर से कुफरी मार्ग से बर्फ हटाई जा रही है. शिमला से मशोबरा तक रोड बहाल है. वहीं, कुफरी मार्ग के शुक्रवार दोपहर तक बहाल होने की उम्मीद है.
Advertisement

जिला पुलिस ने सैलानियों और आम नागरिकों से अपील की है कि कुफरी की तरह जाने से गुरेज करें. क्योंकि कोहरा भी जम रहा है और सड़क पर फिसलन के चलते हादसा होने का खतरा बना हुआ है.

हिमाचल प्रदेश में 22 जनवरी तक खराब रहेगा. हालांकि, बीच में 19 जनवरी को प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. वहीं अगले दो दिन में प्रदेश में न्यूनतम तापमान 1 से 2 डिग्री बढ़ सकता है. इसके बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.
Advertisement

हिमाचल में बर्फबारी के चलते अब भी 150 से ज्यादा सड़कें बंद हैं. चंबा, कुल्लू और शिमला के ऊपरी इलाके देश और दुनिया से कटे हुए हैं.
हिमाचल प्रदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें