Advertisement

IIT placements: सैलरी का टूटा रिकॉर्ड, IIT दिल्ली बॉम्बे और कानपुर के 3 स्टूडेंट्स को मिला 4 करोड़ का पैकेज

Edited by:
Last Updated:

IIT placements: इस साल का आईआईआई प्लेसमेंट 1 दिसंबर से शुरू हुआ है. आईआईटी दिल्ली, बॉम्बे और कानपुर के 3 स्टूडेंट्स को 4 करोड़ का ऑफर मिला है. ये अब तक का सबसे मोटी सैलरी वाला ऑफर है.

1/4
आईआईआई प्लेसमेंट में दी जाने वाली नौकरियां, उनकी सैलरी का अमाउंट हर बरस लंबे वक्त तक चर्चा में रहता है. इस साल का आईआईआई प्लेसमेंट भी 1 दिसंबर से शुरू हो गया है. अब तक दिए गए प्लेसमेंट में सबसे मोटी सैलरी वाला पैकेज 4 करोड़ है. ये पैकेज 3 स्टूडेंट्स को मिला है. ये तीनों स्टूडेंट्स आईआईटी दिल्ली, बॉम्बे और कानपुर के हैं.
आईआईआई प्लेसमेंट में दी जाने वाली नौकरियां, उनकी सैलरी का अमाउंट हर बरस लंबे वक्त तक चर्चा में रहता है. इस साल का आईआईआई प्लेसमेंट भी 1 दिसंबर से शुरू हो गया है. अब तक दिए गए प्लेसमेंट में सबसे मोटी सैलरी वाला पैकेज 4 करोड़ है. ये पैकेज 3 स्टूडेंट्स को मिला है. ये तीनों स्टूडेंट्स आईआईटी दिल्ली, बॉम्बे और कानपुर के हैं.
2/4
IIT कानपुर के स्टूडेंट को चार करोड़ का पैकेज न्यूयॉर्क की जेन स्ट्रीट ( Jane Street) कंपनी ने दिया है. IIT मद्रास के 25 स्टूडेंट्स को भी सालाना 1 करोड़ से ज्यादा सैलरी का पैकेज ऑफर किया गया है.
IIT कानपुर के स्टूडेंट को चार करोड़ का पैकेज न्यूयॉर्क की जेन स्ट्रीट ( Jane Street) कंपनी ने दिया है. IIT मद्रास के 25 स्टूडेंट्स को भी सालाना 1 करोड़ से ज्यादा सैलरी का पैकेज ऑफर किया गया है. (फोटो- न्यूज18)
3/4
इस साल के मेर रिक्यूटर्स में माइक्रोसॉफ्ट, Graviton, फ्लिपकार्ट, Texas Instruments, बजाज ऑटो, Bain and Company, Goldman Sachs, Qualcomm, Boston Consulting Group, JP Morgan Chase & Co, P&G, Optiver, Morgan Stanley, और McKinsey शामिल हैं.
इस साल के मेर रिक्यूटर्स में माइक्रोसॉफ्ट, Graviton, फ्लिपकार्ट, Texas Instruments, बजाज ऑटो, Bain and Company, Goldman Sachs, Qualcomm, Boston Consulting Group, JP Morgan Chase & Co, P&G, Optiver, Morgan Stanley, और McKinsey शामिल हैं.
4/4
पिछले साल कैब एग्रीगेटर उबर कंपनी ने सबसे ज्यादा 2.16 करोड़ रुपये का पैकेज ऑफर किया था. इस साल IIT मद्रास में, 15 छात्रों को रूब्रिक, कोहेसिटी और ऑप्टिवर जैसी कंपनियों ऑफर मिले. आईआईटी रुड़की के छात्रों को सबसे अधिक 1.06 करोड़ रुपये के साथ छह ऑफर मिले.
पिछले साल कैब एग्रीगेटर उबर कंपनी ने सबसे ज्यादा 2.16 करोड़ रुपये का पैकेज ऑफर किया था. इस साल IIT मद्रास में, 15 छात्रों को रूब्रिक, कोहेसिटी और ऑप्टिवर जैसी कंपनियों ऑफर मिले. आईआईटी रुड़की के छात्रों को सबसे अधिक 1.06 करोड़ रुपये के साथ छह ऑफर मिले.
homejobs
JOB OFFER:IIT दिल्ली बॉम्बे और कानपुर के 3 स्टूडेंट्स को मिला 4 करोड़ का पैकेज