यहां लोग सालों रहते हैं शवों के साथ, रोज पूछते हैं उनका हालचाल, देते हैं खाना
Agency:News18Hindi
Last Updated:
इंडोनेशिया में एक ट्राइब्स अपने परिजनों के मरने के बाद भी उनका अंतिम संस्कार नहीं करती बल्कि उसे कई सालों तक घर के एक सदस्य की तरह ही रखती है. उन्हें बीमार मानती है. उनकी सेवा करती है. रोज खाना देती है. जब भी कोई घर में आता है तो इस शव से भी उसका हालचाल पूछता है. ये बहुत विचित्र प्रथा है लेकिन सदियों से यहां चली आ रही है

क्या आप विश्वास करेंगे कि दुनिया में एक जगह ऐसी भी जहां लोग अपने मृत परिजनों को घर में लंबे समय तक रखते हैं. उन्हीं के साथ सामान्य तरीके से रहते हैं. इंडोनेशिया में सुलावेसी इलाके में तोरजा नाम की एक ऐसी जगह है, जहां ट्राइब्स लोग अपने घर तरह के घरों में रहते हैं और अपने साथ मृत परिजनों को भी सालों-साल रखते हैं.

ये लिविंग रूम में खुला हुआ लकड़ी का एक ताबूत है. इस लिविंग रूम में परिवार के लोग अक्सर इस ताबूत में रखे शव के पास इकट्ठे होते हैं और इस मृत शरीर से बात करते हैं. रोज मृत शरीर से उसका हालचाल पूछा जाता है. इस ताबूतनुमा बॉक्स को बहुत अच्छी तरह सजाकर रखा जाता है. शव को रंगबिरंगे और आरामदायक बिस्तर पर लिटाकर रखा जाता है.
Advertisement

दरअसल ये माना जाता है कि जिस मृत व्यक्ति को उन्होंने लिविंग रूम में लिटाकर रखा है. वो बीमार है. अक्सर परिवार में जब लोग वहां आते हैं तो उन्हें इस शव से परिचित कराया जाता है. मसलन ये शव पिता का है और बेटी उसकी मिजाजपुर्सी कर रही है तो रोज वो इस शव को हिलाडुला कर जरूर पूछेगी-पिता आप कैसे हैं. कुछ लोग आपसे मिलने के लिए आए हुए हैं. उम्मीद है कि इससे आपको कोई दिक्कत नहीं होगी. जब शव से कोई रिस्पांस नहीं मिलता तो वो घर आए लोगों से कहती हैं कि पिता अब भी बीमार हैं और कुछ नहीं बोल रहे.

कई घरों में ऐसे 15 से 20 साल पुराने शव मिल जाएंगे. लोग मृतकों के शव को बरसों-बरस सुरक्षित रखते हैं. बरसों रखे जाने के कारण शव की त्वचा कड़ी और खुरदुरी हो जाती है. उसमें जगह जगह कई छेद भी दिखने लगते हैं. ऐसा लगता है कि इसे जगह जगह से कीड़ों ने खाया हुआ है. आमतौर पर ऐसे शवों को कपड़े की कई परतों से ढंककर रखा जाता है.

कई घरों में तो छोटे बच्चे भी इस शव को देखने आते हैं और पूछते हैं कि आखिर क्यों बाबा हमेशा सोए रहते हैं. कुछ बच्चे डेड बॉडी से हंसते हुए ये भी कहने से बाज नहीं आते, बाबा, उठ जाओ और कुछ खा लो. जब बच्चे ऐसा करते हैं तो घर के बड़े लोग उन्हें डांटते हैं कि बाबा को डिस्टर्ब मत करो. वो सो रहे हैं. अगर तुम उन्हें उठाओगे तो वो गुस्सा हो जाएंगे.
Advertisement

इस क्षेत्र में परिवार का मुखिया जब मर जाता है तो लोग उसके शवों को लंबे समय तक सुरक्षित रखते हैं और ये मानते हैं कि वो अभी जिंदा हैं. किसी बाहरी व्यक्ति को ये देखना बहुत अजीब सा लग सकता है. खासकर दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में रहने वाले मृत्यु के बाद अपने परिजनों का अंतिम संस्कार कर देते हैं. इंडोनेशिया के इस इलाके में मृतक परिजनों को घर पर रखने की परंपरा सदियों पुरानी है. वो मृतक को अपने परिवार का वर्तमान हिस्सा ही मानते हैं.

वास्तविक तौर पर वो अपने परिवार में मृत हुए शख्स का अंतिम संस्कार कई सालों बाद करते हैं. परिवार के लोग मृतक की तीमारदारी किसी बीमार की तरह करते हैं. उसके लिए रोज खाना लाया जाता है. पानी रखा जाता है. साथ ही दिन में दो बार उसे सिगरेट भी दी जाती है. इन शवों को नियमित रूप से नहलाया जाता है और उनके कपड़े बदले जाते हैं.

उनके मूत्र विसर्जन के लिए कमरे के कोने में एक पात्र भी रखा रहता है. यहां परिवारों में माना जाता है कि अगर वो इन शवों की देखभाल नहीं करेंगे तो वो मुश्किलों का सामना करेंगे. मृत शरीर पर खास पत्तियां और औषधियां रगड़ी जाती हैं ताकि ये सुरक्षित रहे. हालांकि मौजूदा समय में मृत शरीर की केमिकल फार्मलिन से संरक्षित करके रखा जाना लगा है. मृत शरीर में फार्मलिन का इंजेक्शन लगाया जाता है.
Advertisement

आमतौर पर परिवार के लोग मृतक परिजन के शव के साथ लिए मजबूत भावनाएं और संबंध महसूस करते हैं. ये प्रजाति ईसाई धर्म अपना चुकी है. अक्सर उनके रिश्तेदार इस मृत शरीर को देखने आते हैं या फोन से हालचाल पूछते रहते हैं. क्योंकि ये लोग मानते हैं कि जब तक मृत शरीर घर में सोया हुआ है, तब तक वो अपने इर्द-गिर्द की सारी बातें सुन सकता है.

जब इस शव का अंतिम संस्कार किया जाता है, तब ये माना जाता है कि वाकई अब इस आत्मा के ऊपर जाने का समय आ गया है. अंतिम संस्कार काफी धूमधाम से किया जाता है. इसमें दुनियाभर से रिश्तेदारों और मित्रों को बुलाया जाता है. कई बार ये अंतिम संस्कार कई दिनों तक चलता रहता है. तोराज लोग शवों को दफनाते नहीं बल्कि इसे गुफा या पर्वत पर रख देते हैं. इसके लिए गांव के करीब ही एक पहाड़ है, जिसे खास तरीके से काटकर वहां इन शवों को रखने की जगह बनी हुई है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।