कितनी होती है गोली की स्पीड? किस बंदूक की बुलेट सबसे तेज; राइफल-स्नाइपर में कौन आगे
Written by:
Last Updated:
क्या आपने कभी सोचा है कि बंदूक की गोली, जो चंद सेकेंड में इंसान की जान ले लेती है, उसकी स्पीड कितनी होती है? किस बंदूक की गोली सबसे तेज होती है? आइये बताते हैं...

<br />क्या आपने कभी सोचा है कि बंदूक की गोली, जो चंद सेकेंड में इंसान की जान ले लेती है, उसकी स्पीड कितनी होती है? explainthatstuff के मुताबिक किसी गोली या बुलेट की स्पीड उसके प्रकार, आकार, और निर्माण के आधार पर अलग-अलग होती है. सामान्यत: स्नाइपर राइफल्स और राइफल्स की गोलियों की स्पीड सबसे ज्यादा होती है.

<br />पहले स्नाइपर राइफल्स की बात करते हैं. अलग-अलग तरह की स्नाइपर गन में अलग-अलग कैलिबर की बुलेट यूज होती हैं. .220 बुलेट की स्पीड सबसे तेज कही जाती है. यह 1,200 मीटर प्रति सेकेंड या (4,000 फीट प्रति सेकंड) की स्पीड पकड़ सकती है. इसी तरह, .338 लापुआ मैग्नम (.338 Lapua Magnum)बुलेट यूज होती है, जिसकी स्पीड 900 से 1,000 मीटर प्रति सेकंड (m/s) होती है, जो लगभग 2,953 से 3,280 फीट प्रति सेकंड (fps) के बराबर है.
Advertisement

<br />.300 विनचेस्टर मैग्नम (.300 Winchester Magnum) की स्पीड भी आमतौर पर 900 से 1,000 मीटर प्रति सेकंड (m/s) होती है. 7.62x51mm नाटो (.308 Winchester) भी एक लोकप्रिय स्नाइपर बुलेट है, जिसका उपयोग दुनिया भर में मिलिट्री और पुलिस स्नाइपर राइफल्स में किया जाता है. इसकी गति आमतौर पर 800 से 900 मीटर प्रति सेकंड (m/s) होती है, जो लगभग 2,625 से 2,953 फीट प्रति सेकंड (fps) के बराबर है.

<strong>पिस्तौल की गोली:</strong> पिस्तौल की गोलियों की गति आमतौर पर 300 से 450 मीटर प्रति सेकंड (m/s) या 1000 से 1500 फीट प्रति सेकंड (fps) होती है.

<br /><strong>राइफल की गोली:</strong> राइफल की गोलियों की गति अधिक होती है, जो लगभग 700 से 1000 मीटर प्रति सेकंड (m/s) या 2300 से 3300 फीट प्रति सेकंड (fps) के बीच होती है.
Advertisement
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।