Advertisement

दुनिया के 5 ऐसे खतरनाक एयरपोर्ट, जहां से उड़ान भरना हो सकता है जानलेवा

Last Updated:

बहुत से लोगों को फ्लाइट में बैठने से डर (flight fear) लगता है और उड़ान भरते या उतरने वक्त लगे मामूली धक्के से भी वे डर जाते हैं, लेकिन दुनिया में कई इतने डरावने एयरपोर्ट (scary airports) भी हैं, जहां से लैंडिंग या टेक-ऑफ जानलेवा भी हो सकता है.

1/6
कोरोना वायरस के कारण फिलहाल दुनियाभर में उड़ानें बंद हैं. तरीके सोचे जा रहे हैं जिससे यात्रा करने वालों को संक्रमण से बचाया जा सके, चाहे उसके लिए मिडिल सीट खाली छोड़नी पड़े या फिर फ्लाइट में बैठने और उतरने के दौरान ज्यादा स्क्रीनिंग करानी पड़े. माना जा रहा है कि वायरस की रफ्तार घटने के बाद भी काफी लोग एयर ट्रैवल से तौबा कर लेंगे. हालांकि वायरस से जान के डर के अलावा दुनिया में कई एयरपोर्ट ऐसे भी हैं, जहां जानेवालों को वाकई जान का खतरा सताता है. इनकी भौगोलिक स्थिति इन्हें जानलेवा बनाती है. जानिए, दुनिया के सबसे डरावने एयरपोर्ट्स को.
कोरोना वायरस के कारण फिलहाल दुनियाभर में उड़ानें बंद हैं. तरीके सोचे जा रहे हैं जिससे यात्रा करने वालों को संक्रमण से बचाया जा सके, चाहे उसके लिए मिडिल सीट खाली छोड़नी पड़े या फिर फ्लाइट में बैठने और उतरने के दौरान ज्यादा स्क्रीनिंग करानी पड़े. माना जा रहा है कि वायरस की रफ्तार घटने के बाद भी काफी लोग एयर ट्रैवल से तौबा कर लेंगे. हालांकि वायरस से जान के डर के अलावा दुनिया में कई एयरपोर्ट ऐसे भी हैं, जहां जानेवालों को वाकई जान का खतरा सताता है. इनकी भौगोलिक स्थिति इन्हें जानलेवा बनाती है. जानिए, दुनिया के सबसे डरावने एयरपोर्ट्स को.
2/6
नेपाल का तेनजिंग हिलेरी एयरपोर्ट, जिसे लुक्ला (Lukla) एयरपोर्ट भी कहते हैं, दुनिया के सबसे भयानक एयरपोर्ट्स में शामिल है. हिमालय की बर्फीली चोटियों में माउंट एवरेस्ट के पास बना ये एयरपोर्ट 9,325 फीट ऊंचाई पर है. इसका रनवे काफी छोटा है, जिसके कारण यहां छोटे विमान ही उतर सकते हैं. यहां रनवे के एक ओर पहाड़ियां हैं तो दूसरी ओर दक्षिण में लगभग 600 मीटर गहरी खाई है. यहां जाने के लिए खासा मजबूत कलेजा चाहिए, यही वजह है कि एवरेस्ट फतह करने की इच्छा रखने वाले ही यहां जाते हैं.
नेपाल का तेनजिंग हिलेरी एयरपोर्ट, जिसे लुक्ला (Lukla) एयरपोर्ट भी कहते हैं, दुनिया के सबसे भयानक एयरपोर्ट्स में शामिल है. हिमालय की बर्फीली चोटियों में माउंट एवरेस्ट के पास बना ये एयरपोर्ट 9,325 फीट ऊंचाई पर है. इसका रनवे काफी छोटा है, जिसके कारण यहां छोटे विमान ही उतर सकते हैं. यहां रनवे के एक ओर पहाड़ियां हैं तो दूसरी ओर दक्षिण में लगभग 600 मीटर गहरी खाई है. यहां जाने के लिए खासा मजबूत कलेजा चाहिए, यही वजह है कि एवरेस्ट फतह करने की इच्छा रखने वाले ही यहां जाते हैं.
3/6
भूटान का पैरो एयरपोर्ट और भी ज्यादा खतरनाक माना जाता है, यही वजह है कि यहां उतरने या उड़ान भरने के लिए आज तक दुनिया के सिर्फ 17 पायलेट्स को ही अनुमति मिल सकी है. ये 18,000 फीट के पहाड़ों से घिरा हुआ है, जहां का रनवे 6,500 फीट का है. यहां दोपहर होते ही घुप अंधेरा होने लगता है इसलिए सिर्फ दिन की रोशनी में ही एयरपोर्ट पर आया-जाया जा सकता है.
भूटान का पैरो एयरपोर्ट और भी ज्यादा खतरनाक माना जाता है, यही वजह है कि यहां उतरने या उड़ान भरने के लिए आज तक दुनिया के सिर्फ 17 पायलेट्स को ही अनुमति मिल सकी है. ये 18,000 फीट के पहाड़ों से घिरा हुआ है, जहां का रनवे 6,500 फीट का है. यहां दोपहर होते ही घुप अंधेरा होने लगता है इसलिए सिर्फ दिन की रोशनी में ही एयरपोर्ट पर आया-जाया जा सकता है.
4/6
कैरेबियाई द्वीप साबा का Juancho E. Yrausquin Airport किसी भी कमजोर दिल वाले की हालत खराब कर सकता है. यहां दुनिया का सबसे छोटा कमर्शियल रनवे है जो एक चट्टान पर बना है और तीन तरफ समुद्र से घिरा है. इस रनवे की लंबाई करीब 396 मीटर है, जबकि आम रनवे 2000 से 2500 मीटर लंबे होते हैं. यही वजह है कि जिस फ्लाइट की स्पीड तेजी से घट सके, वही यहां आ सकता है वरना बड़ी दुर्घटना तय है.
कैरेबियाई द्वीप साबा का Juancho E. Yrausquin Airport किसी भी कमजोर दिल वाले की हालत खराब कर सकता है. यहां दुनिया का सबसे छोटा कमर्शियल रनवे है जो एक चट्टान पर बना है और तीन तरफ समुद्र से घिरा है. इस रनवे की लंबाई करीब 396 मीटर है, जबकि आम रनवे 2000 से 2500 मीटर लंबे होते हैं. यही वजह है कि जिस फ्लाइट की स्पीड तेजी से घट सके, वही यहां आ सकता है वरना बड़ी दुर्घटना तय है.
5/6
न्यूजीलैंड का वेलिंगटन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Wellington International Airport) इसी के तहत आता है. इसकी रनवे समुद्र के बीचोंबीच है, जो वहीं से शुरू और वहीं खत्म होता है. ये सिंगल लेन है, जहां किसी भी हाल में फ्लाइट मुड़ नहीं सकती है. पहाड़ों और समुद्र के बीच होने के कारण इस एयरपोर्ट में हरदम तूफानी हवाएं चलती होती हैं और कही पायलेट्स यहां से उड़ान भर पाते हैं.
न्यूजीलैंड का वेलिंगटन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Wellington International Airport) इसी के तहत आता है. इसकी रनवे समुद्र के बीचोंबीच है, जो वहीं से शुरू और वहीं खत्म होता है. ये सिंगल लेन है, जहां किसी भी हाल में फ्लाइट मुड़ नहीं सकती है. पहाड़ों और समुद्र के बीच होने के कारण इस एयरपोर्ट में हरदम तूफानी हवाएं चलती होती हैं और कही पायलेट्स यहां से उड़ान भर पाते हैं.
6/6
हांगकांग का काई टाक एयरपोर्ट (Kai Tak Airport) इंटरनेशनल एयरपोर्ट हुआ करता था, जो खतरों की वजह से साल 1998 में ही बंद हो चुका. इसके नाम में ही खतरा छिपा हुआ है, काई टाक यानी मेंडेरियन भाषा में होता है दिल का दौरा पड़ना. यहां लैंड करना दिल के दौरे को बुलावा देने से अलग नहीं था. दोनों तरफ से रिहायशी मकानों से घिरे इस एयरपोर्ट पर उतरने के दौरान यात्री लोगों के घरों की खिड़कियों-दरवाजों से तक झांकते हुए उतरते थे.
हांगकांग का काई टाक एयरपोर्ट (Kai Tak Airport) इंटरनेशनल एयरपोर्ट हुआ करता था, जो खतरों की वजह से साल 1998 में ही बंद हो चुका. इसके नाम में ही खतरा छिपा हुआ है, काई टाक यानी मेंडेरियन भाषा में होता है दिल का दौरा पड़ना. यहां लैंड करना दिल के दौरे को बुलावा देने से अलग नहीं था. दोनों तरफ से रिहायशी मकानों से घिरे इस एयरपोर्ट पर उतरने के दौरान यात्री लोगों के घरों की खिड़कियों-दरवाजों से तक झांकते हुए उतरते थे.
homeknowledge
दुनिया के 5 ऐसे खतरनाक एयरपोर्ट, जहां से उड़ान भरना हो सकता है जानलेवा