होने वाली दुल्हन चुनें इस तरह के फुटवियर, शादी के बाद भी कर सकेंगी इस्तेमाल
Written by:
Agency:News18Hindi
Last Updated:
शादी के गेटअप को ख़ास बनाने के लिए ड्रेस, ज्वेलरी, मेकअप पर बारीकी से ध्यान दिया जाता रहा है. लेटेस्ट ट्रेंड की बात करें, तो ब्राइड्स अपनी फुटवियर पर भी ध्यान देने लगी हैं. यही वजह है कि मार्केट में कई तरह के ब्राइडल फुटवियर नज़र आने लगे हैं. अगर आप दुल्हन बनने जा रही हैं, तो ट्राई करें ऐसे फुटवियर्स.

कौड़ी और लेस से सजा यह फुटवियर दुल्हन को तो पसंद आएगा ही, साथ ही गोल्डन कलर के इस फुटवियर पर सभी की नज़रें ठहर जाएंगी। जिन्हे हील्स पहनने की आदत नहीं है, वे इस तरह के फुटवियर चूज़ कर सकती हैं. Image/Instagram - Rajasthani Stuff

अगर आपकी शादी का जोड़ा पिंक के किसी भी शेड से मिलता है, तो आप इस तरह के फुटवियर चुन सकती हैं. इस ब्राइडल म्यूल्स में अलग-अलग कलर के थ्रेड वर्क बेहद ख़ूबसूरत नज़र आ रहे हैं. Image/Instagram - RajasthaniStuff
Advertisement

अगर आप अपने ख़ास दिन पर चटक लाल रंग के फुटवियर पहनने की सोच रही हैं, तो ज़रदोज़ी वर्क के फ्लॉरल पैटर्न वाले इस पीप फुटवियर को ट्राई कर सकती हैं. Image/Instagram - Rajasthani Stuff

अगर आपको पर्ल और स्टोन पैटर्न पसंद है या फिर आप शादी के लिए अलग कलर के फुटवियर ट्राई करना चाहती हैं, तो यह सिंपल फुटवियर अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. ऐसे फुटवियर बाद में भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं. Image/Instagram - Rajasthani Stuff

ऐसी ब्राइड जो अपनी शादी में सितारे वाले फुटवियर पहनना चाहती हैं, उनके लिए यह बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इस तरह के फुटवियर शादी में दुल्हन के पैरों की ख़ूबसूरती तो बढ़ाते ही हैं, साथ ही शादी के बाद सूट, शरारा और स्कर्ट जैसे आउटफिट पर भी जंचते हैं Image/Instagram - Rajasthani Stuff
Advertisement

टो स्लिपर्स की शौक़ीन हैं, तो ऐसे फुटवियर का चुनाव कर सकती हैं.कलरफुल थ्रेडवर्क पैटर्न वाले इस फुटवियर को जींस के साथ भीकैरी किया जा सकती हैं. Image/Instagram - Rajasthani Stuff
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
