Advertisement

49 की उम्र में ऐसी छरहरी काया! उम्रदराज एक्‍ट्रेस का इतना Bold स्‍टाइल क‍ि पानी भरती द‍िखीं कई हसीनाएं

Written by:
Last Updated:

Vogue Beauty and Wellness Honours इवेंट में शिल्पा शेट्टी, भूमि पेडणेकर, समांथा रुथ प्रभू और अदिति राव हैदरी ने अपने स्टाइलिश लुक्स से सबका ध्यान खींचा. सारा तेंदुलकर भी खूबसूरत अंदाज में नजर आईं.

1/8
Shilpa Shetty gives off major vibes in low cut midriff baring set
Vogue Beauty and Wellness Honours इवेंट में एक बार फ‍िर फैशन और स्‍टाइल का एक से बड़कर एक अंदाज देखने को म‍िला. भूम‍ि पेडणेकर, समांथा रुथ प्रभू से लेकर अद‍ित‍ि राव हैदरी तक, कई एक्‍ट्रेसेस मीड‍िया के कैमरों के सामने पोज देती हुई नजर आईं. लेकिन 49 साल की इस एक्‍ट्रेस का फैशन कुछ ऐसा था कि उनके आगे कई एक्‍ट्रेसेस पानी भरती नजर आईं.
2/8
Shilpa Shetty gives off major vibes in low cut midriff baring set
हम बात कर रहे हैं एक्‍ट्रेस श‍िल्‍पा शेट्टी की, जो इस इवेंट में ब्लैक एंड व्हाइ कलर की फैशनेबल ड्रेस में नडर आईं. शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पर भी इस इवेंट से अपने लुक की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए. ब्‍लैक जैकेट स्‍टाइल क्रॉप टॉप और ट्राउजर में नजर आईं श‍िल्‍पा शेट्टी काफी स्‍टाइल‍िश लुक में नजर आईं.
3/8
Shilpa Shetty gives off major vibes in low cut midriff baring set
श‍िल्‍पा अपने स्‍टाइल‍िश लुक्‍स और टोन्‍ड बॉडी के ल‍िए हमेशा ही तारीफें पाती हैं. श‍िल्‍पा शेट्टी एक योगा इंथुज‍ियास्‍ट हैं और अक्‍सर अपने योगा वीड‍ियोज सोशल मीड‍िया पर शेयर करती रहती हैं. इन तस्‍वीरों में श‍िल्‍पा की फिटनेस और उनकी मेहनत साफ नजर आ रही है.
4/8
Shilpa Shetty gives off major vibes in low cut midriff baring set
वेब सीरीज ‘द रॉयल्स’ में अपनी हॉट अदाएं दिखाने वाली एक्‍ट्रेस भूमि पेडनेकर भी इस कार्यक्रम में शिरकत पहुंचीं. भूमि पेडनेकर ने बकाइन और क्रीम धारियों वाला एक फ्लोर-लेंथ गाउन में अवॉर्ड इवेंट में द‍िखीं. एक स्टाइलिश ओवरसाइज्ड ऑफ-व्हाइट केप-स्टाइल ड्रेप वाली ड्रेस में भूमि काफी खूबसूरत नजर आईं.
5/8
Shilpa Shetty gives off major vibes in low cut midriff baring set
वहीं समांथा यहां एक स्ट्रैपी और डीप टोन वाली ड्रेस पहने नजर आई. इस ड्रेस में कमर के पास सुंदर कट-आउट थे, जो उनकी छरहरी काया को मॉडर्न अंदाज़ में उभार रहे थे. उन्होंने इस लुक को मिलते-जुलते हाई हील्स, हल्के लेकिन दमकते मेकअप, और नरम लहरों में स्टाइल किए गए खुले बालों के साथ पूरा किया, जो उनके कंधों से नीचे गिर रहे थे.
6/8
Shilpa Shetty gives off major vibes in low cut midriff baring set
कान्‍स में अपने खूबसूरत लुक्‍स में सुर्ख‍ियों में आने के बाद एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी एक ऑफ शोल्डर स्टाइलिश ड्रेस में यहां पहुंचीं. चमकदार ब्लैक एंड गोल्डेन कलर की लॉन्ग स्कर्ट में अदिति बेहद खूबसूरत लगीं. उन्होंने एक स्लीक बन और बोल्ड इयररिंग्स के साथ अपने लुक को कंपलीट किया.
7/8
Shilpa Shetty gives off major vibes in low cut midriff baring set
इस अवॉर्ड नाइट में भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी पहुंची. यूं तो सारा फिल्‍मों से दूर हैं, लेकिन इवेंट में उनका स्‍टाइल क‍िसी एक्‍ट्रेस से कम नहीं रहा. सारा यहां ऑफ शोल्डर ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आईं. इस दौरान उन्होंने अपने बालों में एक बन बनाया हुआ था.
8/8
Shilpa Shetty gives off major vibes in low cut midriff baring set
इस अवॉर्ड नाइट में भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी पहुंची. यूं तो सारा फिल्‍मों से दूर हैं, लेकिन इवेंट में उनका स्‍टाइल क‍िसी एक्‍ट्रेस से कम नहीं रहा. सारा यहां ऑफ शोल्डर ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आईं. इस दौरान उन्होंने अपने बालों में एक बन बनाया हुआ था.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle
49 की उम्र में एक्‍ट्रेस का इतना Bold स्‍टाइल क‍ि पानी भरती द‍िखीं कई हसीनाएं