हंसी के गोलगप्पे: जिंदगी की ऐसी स्टेज पर हूं कि अगर मेरा पर्स खो जाए...
Agency:News18Hindi
Last Updated:
हंसना सेहत के लिए बहुत जरूरी है. यह किसी टॉनिक (Tonic) से कम नहीं है. इसलिए इसे जिंदगी का हिस्सा बना लीजिए. हम लाए हैं आपके लिए हंसी के ऐसे हंसगुल्ले जिनको पढ़ने के बाद आप भूल जाएंगे तनाव, थकान और इन मजेदार चुटकुलों (Hindi Funny Jokes) को पढ़ने के बाद जोरदार ठहाकों का ऐसा सिलसिला शुरू होगा, जो जल्दी नहीं थमेगा. तो हो जाइए हंसने के लिए तैयार.

संता (बंता से)- पता है, आज मैंने 8 मिनट में 16 किलोमीटर की दौड़ लगाई<br />बंता- अरे वाह... पर क्यों...?<br />संता(दुखी मन से)- कुछ मूर्ख लोगों की वजह से...<br />जो कुत्तों को पाल तो लेते हैं, पर बांध कर नहीं रखते...!!!

ज़िंदगी की ऐसी स्टेज पर हूं कि<br />अगर मेरा पर्स खो जाए <br />तो मिलने वाले को बहुत दुख होगा...!!!
Advertisement

मैंने टेबल पर रखे पंखे से पूछा,<br />"तू मेरा फैन है?"<br />उसने गर्दन इधर-उधर घुमाकर मना कर दिया...!!!

आप कितने ही अच्छे काम कर लें...<br />लेकिन लोग उसे ही याद करते हैं...<br />जो उधार लेकर मरा हो...!!!

पहला दोस्त- क्यों भाई, आजकल शायरी नहीं लिख रहे हो?<br />दूसरा दोस्त- नहीं भाई, जिसके लिए लिखता था, उसकी शादी हो गई<br />पहला- फिर तो ये बिल्कुल फिट है...<br />विरह रस में तो शायरी और भी अच्छी लगेगी<br />दूसरा- तुम समझते नहीं हो यार, उसकी शादी मुझसे ही हुई है...!!!
Advertisement
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।