Advertisement

Funny Kids Jokes: टीचर के सवाल पूछने पर बच्चे ने सुनाया 'बचपन का प्यार' गाना, पढ़ें शरारती बच्चों के चुटकुले

Last Updated:

Funny Kids Jokes in Hindi: हंसना सेहत (Health) के लिए बहुत फायदेमंद होता है. मजेदार और फनी (Funny) 'जोक्स की खुराक' से माहौल खुशनुमा हो जाता है और मूड भी ठीक हो जाता है. आजकल की भागदौड़ और तनाव भरी जिंदगी (Stressful life) में कुछ हंसी-ठहाके के पल किसी दवाई से कम नहीं होते. ऐसे में अगर आप लोटपोट कर देने वाले चुटकुले (Jokes) पढ़ लें तो आपकी आधी थकान यूं ही कम हो सकती है. इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं शरारती बच्चों के मजेदार जोक्स. ये चुटकुले बच्चे (Kids Jokes) भी पढ़ सकते हैं या आप भी उन्हें सुना सकते हैं.

1/5
टीचर ने पहली क्लास के बच्चे से कहा- कल तुम्हें जो अंग्रेजी का पढ़ाया था, उसे सुनाओ. बच्चा- मुझे नहीं आता मैम. टीचर- नहीं आता? अच्छा तो जो आता है वो सुना दो. बच्चा- जाने मेरी जानेमन, बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे.
टीचर ने पहली क्लास के बच्चे से कहा- कल तुम्हें जो अंग्रेजी का पढ़ाया था, उसे सुनाओ. <br />बच्चा- मुझे नहीं आता मैम. <br />टीचर- नहीं आता? अच्छा तो जो आता है वो सुना दो. <br />बच्चा- जाने मेरी जानेमन, बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे. 
2/5
चिंटू (मिंटू से)- बैठे-बैठे क्या सोच रहा है भाई? मिंटू- यही कि जिसने पहली बार दही जमाया होगा, वो जामण कहां से लाया होगा?
चिंटू (मिंटू से)- बैठे-बैठे क्या सोच रहा है भाई? <br />मिंटू- यही कि जिसने पहली बार दही जमाया होगा, वो जामण कहां से लाया होगा?
3/5
देर रात चिंटू ने मिंटू के घर का दरवाजा खटखटाया. मिंटू- कौन है? चिंटू- मैं हूं? मिंटू- मैं कौन? चिंटू- अरे पागल, तू मिंटू और कौन.
देर रात चिंटू ने मिंटू के घर का दरवाजा खटखटाया. <br />मिंटू- कौन है? <br />चिंटू- मैं हूं? <br />मिंटू- मैं कौन? <br />चिंटू- अरे पागल, तू मिंटू और कौन.
4/5
टीचर डंडा लेकर क्लास में आईं. टीचर- चिंटू तुम कल स्कूल क्यों नहीं आए थे? चिंटू- मैम मैं कल सपने में चीन पहुंच गया था. मैम- मिंटू तुम कहां थे कल? मिंटू- मैम मैं चिंटू को एयरपोर्ट पर छोड़ने गया था.
टीचर डंडा लेकर क्लास में आईं. <br />टीचर- चिंटू तुम कल स्कूल क्यों नहीं आए थे? चिंटू- मैम मैं कल सपने में चीन पहुंच गया था. मैम- मिंटू तुम कहां थे कल? <br />मिंटू- मैम मैं चिंटू को एयरपोर्ट पर छोड़ने गया था.
5/5
टीचर- कल जिसने ये पाठ नहीं सुनाया, उसकी खैर नहीं. चिंटू- ठीक है. कल का कल देखेंगे. अगले दिन... टीचर- जिसने पाठ याद नहीं किया वो मुर्गा बन जाए चिंटू- सर, सूखा या तरी वाला?
टीचर- कल जिसने ये पाठ नहीं सुनाया, <br />उसकी खैर नहीं. <br />चिंटू- ठीक है. कल का कल देखेंगे. <br />अगले दिन... <br />टीचर- जिसने पाठ याद नहीं किया वो मुर्गा बन जाए <br />चिंटू- सर, सूखा या तरी वाला?
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle
Funny Kids Jokes: पढ़ें, शरारती बच्चों के मजेदार चुटकुले