Advertisement

हड्डियों या दातों में आ रही चटखने की आवाज, तो आज से घी में भूनकर खाने लगें फॉक्स नट, बालों या स्किन के लिए भी रामबाण

Edited by:
Agency:Local18
Last Updated:

Roasted Makhana Benefits: मखाना शरीर के बेहद लाभकारी और गुणकारी है. यह सुपर फूड की श्रेणी में भी आता है. एक्सपर्ट के मुताबिक अगर मखाने का सेवन करना हो तो सबसे पहले इसे देसी घी में भूनना चाहिए. जब मखाना देसी घी के संपर्क में आता है तो इसके फायदे सीधे डबल हो जाते हैं. इसे फॉक्स नट या कमल का बीज भी कहा जाता है. (रिपोर्टः सनन्दन/ बलिया)

1/6
प्राचीन काल से ही मखाना का प्रयोग धार्मिक कार्यो से लेकर उपवास के दौरान फलाहारी के तौर पर किया जाता है. मखाने के स्वाद का आनंद मीठा और नमकीन दोनों तरह से लिया जा सकता है. अनेकों रोगों से छुटकारा दिलाने में कारगर मखाने को सेहत का खजाना भी कहा जाता है.
2/6
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर बलिया के चकित्साधिकारी डॉ. प्रियंका सिंह (एमडी सह पीएचडी इन मेडिसिन) ने Local18 को बताया कि मखाना शरीर के लिए बेहद उपयोगी है. इसमें आयरन, कार्बोहाइड्रेट, फॉस्फोरस, मैग्नीशियम, मैंगनीज, पोटेशियम, एंटीऑक्सीडेंट्स, कैल्शियम आदि अनेकों पोषक तत्व इसके महत्त्व को दर्शाता है.
3/6
अगर मखाने को देसी घी में भून दिया जाए, तो ना केवल इसके स्वाद में चार चांद लगता है. बल्कि मखाने का औषधीय गुणवत्ता काफी बढ़ जाती है. जिनको हड्डी या दांतों में समस्या है तो उनके लिए देसी घी में भूने हुए मखाने का सेवन फायदेमंद है. देसी घी में भूना हुआ मखाना वजन को कम करने में कामयाब है, क्योंकि इसमें प्रोटीन, फाइबर और कम कैलोरी पाया जाता है.
4/6
डॉ. प्रियंका सिंह का कहना है कि यदि कोई व्यक्ति टेंशन और नींद ना आने के कारण परेशान है, तो मखाने का सेवन कर सकता है. कुछ ही दिनों में बेहतर परिणाम मिलने लगता है. वहीं जो प्रसूता अपन बच्चे को दूध पिला रहीं हैं, वे भी देसी घी में मखाने को भूनकर सेवन कर सकते हैं. इससे कैल्शियम, प्रोटीन, आयरन और फास्फोरस जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में मिलते हैं. अगर कोई किडनी की परेशानी से जूझ रहा हो तो इस स्थिति में मखाने का सेवन काफ़ी हद तक राहत दिला सकता है.
5/6
उन्होंने आगे बताया कि अगर बालों या स्किन से जुड़ी समस्या है, तो उसमें भी देसी घी में भूने मखाने का सेवन बेहद गुणकारी होता है, क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होता है. देसी घी में भूने हुए मखाने का सेवन पुराने से पुराने कब्ज को भी ठीक करने की क्षमता रखता है.
6/6
इसके अलावा, नियमित मखाने का सेवन किया जाए, तो ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल रहता है, क्योंकि इसमें सोडियम की मात्रा कम होती है. उन्होंने बताया कि यह फायदेमंद खाद्य पदार्थ है. इसलिए, इसके साइड इफेक्ट नहीं है. लेकिन, अधिक मात्रा में सेवन हानिकारक होता है. रोग दूर करने के लिए अगर प्रयोग करना हो तो एक्सपर्ट से सलाह लेकर ही सेवन करें.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle
हड्डियों में आ रही चटखने की आवाज, तो आज से घी में भूनकर खाने लगें फॉक्स नट