Health Benefits: किसी चमत्कार से कम नहीं ये पेड़ और इसकी पत्तियां, 2 मिनट में उतार देते शराब का नशा
Last Updated:
Health Benefits: छत्तीसगढ़ के जंगलो में पाया जाने वाला एक वृक्ष किसी संजीवनी बूटी से कम नही है. इस दुर्लभ प्रजाति के वृक्ष का नाम दहीमन है. इस पेड़ के फायदे के बारे में सुनकर आप शायद सोच मे पड़ जायेंगे कि यह सब बातें काल्पनिक होंगी, लेकिन यह सच है. इस वृक्ष के कैंसर, ब्लड प्रेशर, पीलिया और मानसिक रूप से पीडि़त लोगों के लिये ये पेड़ संजीवनी का काम करता है. साथ है शराब का नशा भी 2 मिनट मे उतार देता है.

इस पेड़ के पत्तों की एक खासियत ये भी है कि इस पर अगर आप कुछ लिखेंगे, तो उसके अक्षर उभरकर आ जाएंगे. इसके पीछे यह भी कहा जाता है कि आदि काल में गुप्तचरों द्वारा इस पत्ते पर लिखकर संदेशों का आदान-प्रदान किया जाता था.

आयुर्वेद डॉक्टर पंडित नागेंद्र नारायण शर्मा Local 18 को बताते हैं कि दहिमन हमारे क्षेत्र में पाया जाने वाला एक बहुत ही लाभकारी और चमत्कारी पेड़ है. लोग इसकी लकड़ी को गले में धारण करते हैं. आयुर्वेद में इसके उपयोग के अलग-अलग उपाय बताए गए हैं.
Advertisement

इस वृक्ष से ब्लड प्रेशर, पीलिया और मानसिक रूप से पीडि़त लोगों के लिये संजीवनी का काम करता है. वहीं ऐसा माना जाता है कि शराब के नशे में चूर व्यक्ति को इसके फल का रस पिला दिया जाए, तो शराब का नशा भी 2 मिनट मे उतार देता है. दुर्भाग्य की बात है कि यह वृक्ष विलुप्ति की कगार पर है. ऐसे मैजिकल पेड़-पौधे और औषधियां बहुत कम बचे हैं.

पंडित नागेंद्र नारायण शर्मा ने लोकल 18 को आगे बताया कि दहिमन मुख्य रूप से पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के जंगलों में पाया जाता है. इसका औषधीय रूप से काफी इस्तेमाल होता था. पुराने वैद्य और आयुर्वेदाचार्य कई सारी असाध्य बीमारियों का इलाज करते थे, जिसमें दहीमन के पेड़ का भी इस्तेमाल होता था.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
