Advertisement

पेट में दर्द, पाचन की समस्‍या, कहीं कैंसर तो नहीं? बहुत सिंपल दिखते हैं Gastric Cancer के लक्षण, ऐसे करें पहचान

Written by:
Last Updated:

Gastric Cancer Warning Symptoms: कैंसर महामारी की तरह फैल रहा है. इसकी बड़ी वजह हमारा अनहेल्‍दी लाइफस्‍टाइल माना जा रहा है. इन दिनों पेट में कैंसर के मरीजों की संख्‍या में भी काफी इजाफा देखने को मिल रहा है. अगर आप कैंसर के डर के साए में जीते हैं तो गैस्ट्रिक कैंसर के लक्षणों को इस तरह पहचान सकते हैं. यही नहीं, इससे बचने के लिए भी कुछ कदम उठा सकते हैं.

1/10
cancer, cancer reason, gastric cancer, gastric cancer symptoms, stomach cancer symptoms, signs of gastric cancer,
Gastric Cancer Symptoms And Reasons: पेट में होने वाला कैंसर यानी कि गैस्ट्रिक कैंसर भारत में पांचवां सबसे अधिक पाया जाने वाला कैंसर है. भारत में हर साल करीब 60,000 नए मामले आते हैं और सालाना 50,000 लोगों की मौत इसकी वजह से होती है. Image: Canva
2/10
cancer, cancer reason, gastric cancer, gastric cancer symptoms, stomach cancer symptoms, signs of gastric cancer,
मायोक्‍लीनिक के मुताबिक, पेट का कैंसर, जिसे गैस्ट्रिक कैंसर भी कहा जाता है, इसमें कैंसर कोशिकाएं पेट में बनना शुरू होती हैं और यहां से पूरे शरीर में फैलने लगती हैं. यह हिस्‍सा पेट के ऊपरी मध्य भाग में, पसलियों के ठीक नीचे मौजूद होता है जो भोजन को ब्रेकडाउन करने और पचाने में मदद करता है. Image: Canva
3/10
cancer, cancer reason, gastric cancer, gastric cancer symptoms, stomach cancer symptoms, signs of gastric cancer,
अगर पेट में कैंसर हुआ है और यह पेट के अंदर तक ही फैला है तो इसे सही समय पर ट्रीटमेंट देकर रोका जा सकता है लेकिन अगर यह पेट के वॉल और बाहरी हिस्‍से में आ गया है तो इसे रोकना मुश्किल हो जाता है. Image: Canva
4/10
cancer, cancer reason, gastric cancer, gastric cancer symptoms, stomach cancer symptoms, signs of gastric cancer,
इसके लक्षणों की बात करें तो पेट में कैंसर होने पर बड़े ही सामान्‍य से लक्षण दिखते हैं जिसके आधार पर यह पता लगाना मुश्किल होता है कि यह कैंसर है भी या नहीं. लेकिन अगर ये सारे लक्षण एक साथ नजर आ रहे हैं तो देर ना करें और तुरंत डॉक्‍टर से संपर्क करें. Image: Canva
5/10
cancer, cancer reason, gastric cancer, gastric cancer symptoms, stomach cancer symptoms, signs of gastric cancer,
सबसे कॉमन लक्षणों की बात करें तो पेट में कैंसर होने पर खाना निगलने में दिक्‍कत आने लगती है. बेली एरिया में एक अजीब सा दर्द रहता है, जब भी खाना खाते हैं तो ब्‍लॉटिंग की समस्‍या परेशान करती है. Image: Canva
6/10
cancer, cancer reason, gastric cancer, gastric cancer symptoms, stomach cancer symptoms, signs of gastric cancer,
इसके अलावा, कम खाने पर ही पेट भरा-भरा रहता है और भूख खत्‍म हो जाती है. इसके साथ-साथ हार्टबर्न, इनडाइजेशन, उल्‍टी जैसा लगना, नौजिया महसूस होना कॉमन लक्षण होते हैं. Image: Canva
7/10
cancer, cancer reason, gastric cancer, gastric cancer symptoms, stomach cancer symptoms, signs of gastric cancer,
इसके अलावा, कम खाने पर भी पेट भरा-भरा रहता है और भूख खत्‍म हो जाती है. इसके साथ-साथ हार्टबर्न, इनडाइजेशन, उल्‍टी जैसा लगना, नौजिया महसूस होना कॉमन लक्षण होता है. Image: Canva
8/10
cancer, cancer reason, gastric cancer, gastric cancer symptoms, stomach cancer symptoms, signs of gastric cancer,
पेट में कैंसर होने पर बिना प्रयास किए वजन तेजी से गिरने लगता है, हर वक्‍त बहुत अधिक थकान महसूस होती है और हर वक्‍त बीमार जैसा महसूस होने लगता है. इसके अलावा मल का रंग काला हो जाता है. Image: Canva
9/10
cancer, cancer reason, gastric cancer, gastric cancer symptoms, stomach cancer symptoms, signs of gastric cancer,
आमतौर पर शुरुआती लक्षण के रूप में पेट के ऊपरी हिस्‍से में दर्द रहना और पाचन की समस्‍या ही दिखती है. सभी लक्षण तभी दिखते हैं जब कैंसर एडवांस लेवल पर पहुंच जाता है इसलिए अगर आप पेट में दर्द या डाइजेशन की समस्‍या महसूस कर रहे हैं तो उसी समय जांच कराना जरूरी है. Image: Canva
10/10
cancer, cancer reason, gastric cancer, gastric cancer symptoms, stomach cancer symptoms, signs of gastric cancer,
अगर पेट में कैंसर की वजह पूछा जाए तो यह कह पाना मुश्किल है कि आखिर इसकी सही वजह क्‍या है लेकिन पेट में कैंसर तब शुरू होता है जब इसके अंदरूनी परत में चोट आती है. अगर लंबे समय तक संक्रमण रहता है या लंबे समय तक एसिड रिफ्लेक्शन रहता है. अधिक मात्रा में नमक खाते हैं तो भी यह कैंसर की वजह बन सकता है. Image: Canva
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle
पेट में दर्द, पाचन की समस्‍या? कहीं Gastric Cancer तो नहीं? ऐसे पहचानें