PHOTOS: आप भी हैं पाव-भाजी लवर...तो दिल्ली की इन 5 जगह पर चखें स्वाद, जानें कीमत
Edited by:
Agency:NEWS18DELHI
Last Updated:
पाव भाजी एक ऐसा स्ट्रीट फूड है, जिसे खाने के लिए लोग हमेशा तैयार रहते हैं. कई लोगों को तो पाव भाजी इतनी पसंद होती है कि वो पाव भाजी कि नई-नई जगहों को एक्सप्लोर करते रहते हैं. आज हम आपको दिल्ली की ऐसी ही 5 जगहों के बारे में बताएंगे. जहां से आप एकदम टेस्टी पाव भाजी खा सकते हैं (रिपोर्ट आकांक्षा दीक्षित)

मयूर विहार में प्रदीप पाव भाजी के नाम से मशहूर एक दुकान है, जहां पर आपको डबल फ्राई पाव भाजी खाने को मिल जाएगी. अगर आपको मलाईदार पाव भाजी खानी है तो आप यहां पर ट्राई कर सकते हैं, इसकी कीमत की बात करें तो एक प्लेट 100 रुपए की मिल जाएगी.

दिल्ली के कड़कड़डूमा में शिव टिक्की के नाम से काफी मशहूर दुकान है, जो कि सन 1992 से चल रही है. आपको बता दें कि इनकी पावभाजी कड़कड़डूमा में ही नहीं बल्कि पूरी दिल्ली में पॉपुलर. इस दुकान पर आपको मक्खन जैसी भाजी के साथ कुरकुरा पाव भी खाने को मिल जाएगा. इस दुकान पर पावभाजी की कीमत सिर्फ 90 रुपए हैं.
Advertisement

अगर आप पाव भाजी का नाम लेंगे तो अतुल चाट कॉर्नर का नाम जरूर इस लिस्ट में शामिल होगा. जो कि राजौरी गार्डन मेन मार्केट में काफी मशहूर है. आपको बता दें कि अतुल चाट कॉर्नर राजधानी की सबसे टेस्टी पाव भाजी परोसने के लिए जाने जाते है. यहां पर आप 90 रुपये में पाव भाजी ट्राई कर सकते हैं.

अगर आप दिल्ली में रहते हैं, बॉम्बे स्टाइल पाव भाजी खाना चाहते हैं. मॉडल टाउन 3 में न्यू अर्जुन बॉम्बे पाव भाजी के नाम से काफी मशहूर हैं. यहां पर आपको डबल फ्राई पाव भाजी खाने को मिल जाएगी, जिसमें बॉम्बे की पाव भाजी जैसा स्वाद मिल जाएगा. जिसकी कीमत सिर्फ 90 रुपए है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।