Advertisement

जन्नत से कम नहीं है यह शरबत! मात्र 50 रुपये है कीमत, एक बार पी लिया तो हो जाएंगे दीवाने

Reported by:
Edited by:
Last Updated:

Sharbat-e-Mohabbat:पुरानी दिल्ली के शरबत-ए-मोहब्बत के बारे में कौन नहीं जानता है. दुनियाभर से जो भी दिल्ली आता है, वह यहां पर शरबत का स्वाद लिए बिना वापस नहीं जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह शरबत ए मोहब्बत को दिल्ली में सबसे पहले कौन लेकर आया था, जिसकी दीवानगी आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है. (पढ़े दिल्ली से गौहर की रिपोर्ट)

1/5
sharbat e mohabbat
पुरानी दिल्ली के शरबत-ए-मोहब्बत के बारे में कौन नहीं जानता है. दुनियाभर से जो भी दिल्ली आता है, वह यहां पर शरबत का स्वाद लिए बिना वापस नहीं जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह शरबत ए मोहब्बत को दिल्ली में सबसे पहले कौन लेकर आया था.
2/5
sharbat e mohabbat
लोकल 18 की टीम ने जब इस मोहब्बत की शरबत के बारे में जानने की कोशिश की, तो हमारी मुलाकाल एक बुजुर्ग अमानुल्लाह साहब से हुई. उन्होंने बताया कि नवाब कुरैशी ही दिल्ली में पहली बार शरबत -ए- मोहब्बत लेकर पहली बार आए थे. वहां दुकान पर शरबत पीने आए कई ग्राहको ने बताया कि नवाब ही पहली बार ये शरबत लेकर दिल्ली आए थे.
3/5
sharbat e mohabbat
दरअसल, पुरानी दिल्ली मटिया महल बाजार में शरबत लगाने वाले नवाब कुरैशी के मुताबिक उन्होंने इस शरबत की शुरुआत साल 2000 में की थी. नवाब ने बताया की उन्होनें शरबत-ए-मोहब्बत पहले मुंबई में जाकर सीखा और उसके बाद यहां आकर इसकी शुरुआत की थी.
4/5
sharbat e mohabbat
नवाब कुरैशी ने बताया कि इस शरबत को बनाने के लिए सबसे पहले तरबूज को छोटे छोटे टुकड़ों में काट लिया जाता है. इन टुकड़ों को दूध में डाल दिया जाता है, जिसमें फिर शुगर सिरप और रूह अफजा डालकर इसे बर्फ के साथ मिक्स कर अपने ग्राहको को पीला सकते हैं. बात इसकी कीमत की करें, तो यह आपको 50 रुपए प्रति ग्लास मिलेगा.
5/5
sharbat e mohabbat
नवाब कुरैशी के टपा-टप कह कर शरबत-ए-मोहब्बत पिलाने के अंदाज ने उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. आज भी वह लोगों को अपने हाथ से इसी अंदाज में शरबत पिलाते हैं. यहां के शरबत का लुत्फ उठाने के लिए आपको वायलट लाइन से जामा मस्जिद आना होगा. इसके बाद 1 नंबर गेट से बाहर निकलते ही मटिया महल बाजार की गली में थोड़ा अंदर जाना पड़ेगा. बात इसकी कीमत की करें तो यह आपको 50 रुपए प्रति मिलेगा.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle
जन्नत से कम नहीं है यह शरबत! 50 रुपये है कीमत, पी लिया तो खुश हो जाएगा दिल