स्वाद है जबरदस्त... बिना चटनी वाले समोसे ने मचाई धूम, एक दिन में 800 पीस की बिक्री
Last Updated:
यूपी के लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ में करीब 50 साल पुरानी दुकान है. यहां का समोसा बेहद ही खास है. समोसा खाने के लिए काफी दूर से लोग बद्री समोसा वाले के यहां आते हैं.

सर्दियों के मौसम में समोसे की डिमांड अधिक रहती है अक्सर लोग चाय के साथ समोसे का आनंद लेते हैं. गोला नगर में मशहूर है बद्री का समोसा

बद्री समोसे के नाम से प्रसिद्ध है दुकान. यहां इस समय समोसा ₹12 का मिल रहा है प्रतिदिन 6 सौ से लेकर 800 तक के समोसे की सेल हो जाती है
Advertisement

गोला नगर के मेला मैदान गेट नंबर एक पर 50 वर्षों से बद्री समोसा के नाम से जानी जाती है. इस दुकान पर लोगों को समोसे के लिए इंतजार करना पड़ता है. अगर आप भी हैं समोसा खाने के शौकीन तो ले सकते हैं इस खास समोसे का स्वाद

गोला नगर में मशहूर समोसा के नाम से प्रसिद्ध बद्री समोसा की डिमांड गोला में ही नहीं बल्कि 20 से 25 किलोमीटर दूर तक है. गोला नगर में आने वाले अधिकांश लोग उनके यहां समोसा खाते हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।