घूमने की है प्लानिंग तो इस मौसम में शानदार हैं ये हिल स्टेशन
Agency:News18Hindi
Last Updated:
मौसम खुशनुमा है और देश में कुछ हिल स्टेशन पर इस सुहाने मौसम का अपना ही मजा है. आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसे हिल स्टेशन जहां आप घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं.

मौसम खुशनुमा है और देश में कुछ हिल स्टेशन पर इस सुहाने मौसम का अपना ही मजा है. आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसे हिल स्टेशन जहां आप घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं.

शिलांग: मेघालय में बारिश के मौसम में घूमना एक शानदार अनुभव होगा. शिलांग आपके लिए इस समय किसी जन्नत से कम नहीं है. मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. भारत के सबसे छोटे राज्यों में से एक होने बाद भी इसकी खूबसूरती देखते बनती है. शिलॉन्ग को इसकी खूबसूरती के कारण भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है.
Advertisement

नैनिताल: वैसे तो पूरा उत्तराखंड ही देखने लायक है. लेकिन आप यदि अभी घूमने का प्लान कर रहे हैं तो फिर नैनिताल एक शानदार डेस्टिनेशन है. इस हिल स्टेशन पर आकर आपका ना केवल गर्मी से राहत मिलेगी बल्कि पहाड़ियों की गोद और झीलों का साथ यादगार होगा.

मनाली: मनाली इज बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट. ये एक बेहतरीन हिल स्टेशन है. हिमाचल प्रदेश का यह शहर देश का लोकप्रिय हिल स्टेशन है. यहां आप स्कीइंग, ट्रैकिंग और राफ्टिंग का मजा ले सकते हैं. मनाली की फेमस जगह रोहतांग पास है.

कोडईकेनाल: तमिलनाडु के पास कोडई केनाल एक शानदार हिल स्टेशन है. यदि आप साउथ में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फिर यकीं मानिए आपके लिए इससे बेहतरीन हिल स्टेशन नहीं होगा.
Advertisement

दार्जलिंग: पहाड़ों की रानी दार्जलिंग आपके लिए सबसे बेहतरीन प्लेस हो सकती है. वैसे तो यहां साल भर आप घूम सकते हैं, लेकिन इस मौसम में बादलों की लुका छिपी और पहाड़ों की सुंदर वादियां आपके लिए एक यादगार अनुभव होगा.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
