देखें दिल्ली को मुगलों की खास देन, दुनियाभर में मशहूर, देखने दूर-दूर से आते हैं लोग
Last Updated:
Delhi Best Tourist Places : अगर आप दिल्ली में रहकर भी यहां नहीं गए हैं, तो यकीन मानिए आपने बहुत कुछ मिस कर दिया है. ये इमारतें वास्तुकला का अद्भुत नमूना हैं. मुगलों की अंतिम महत्त्वपूर्ण इमारतों में से एक यहीं है.

लाल किला मुगल बादशाह शाहजहां की सबसे चर्चित वास्तुकला उपलब्धियों में से एक है. इसे भारत की पहचान से जोड़ा जाता है. इसी पर खड़े होकर देश के प्रधानमंत्री अपना सालाना संबोधन देते हैं. इस देखने वालों में विदेशी पर्यटकों की भी काफी भीड़ रहती है. इस किले में मुगल काल के वास्तुकला और सुंदरता का एक अनोखा अनुभव मिलता है.

दिल्ली के लोधी रोड पर स्थित सफदरजंग का मकबरा मुगलों की ओर से बनवाई गई अंतिम महत्त्वपूर्ण इमारतों में से एक है. इसके चारों तरफ हरियाली देखते ही बनती है.
Advertisement

पुराना किला दिल्ली के मथुरा रोड के पास है, जिसे हुमायूं ने बनवाया था. इस किले में आपको विशाल दीवारों और सुंदर वास्तुकला की अनूठी छटा देखने को मिलेगी. इस किले में कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है.

हुमायूं का मकबरा दिल्ली के सबसे सुव्यवस्थित पर्यटन स्थलों में शामिल है. इसे मुगल बादशाह हुमायूं की याद में बनवाया गया था. ये मुगल वास्तुकला का एक और शानदार उदाहरण है.

दिल्ली के मध्य स्थित लोधी गार्डन अपनी हरियाली के लिए दिल्ली वालों के बीच में अलग स्थान रखता है. यहां लोग प्रकृति का आनंद लेने आते हैं. यहां मुगलों की ओर से एक मकबरा भी बनवाया गया है.
Advertisement
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।