ये हैं मथुरा के 5 बेहतरीन मंदिर, जानिए कौन सा मंदिर कहां है
Last Updated:
Mathura Best Temples: मथुरा का द्वारिकाधीश मंदिर नगर के राजाधिराज बाज़ार में स्थित है. यह मन्दिर अपने सांस्कृतिक वैभव कला एवं सौन्दर्य के लिए जाना जाता है.....

भगवान श्री कृष्ण की जन्मभूमि जहां उनका जन्म हुआ वह मंदिर केशव कटरा देव के पास मौजूद है. श्री कृष्ण की जन्मस्थली पर हर दिन हजारों श्रद्धालु अपने आराध्य के दर्शन करने के लिए आते हैं. यह मंदिर 5252 साल पुराना है. यहां पर श्री कृष्ण का जन्म कंस के कारागार में हुआ था.

मथुरा में यह मन्दिर कृष्ण जन्मभूमि के पीछे मल्लपुरा में स्थित है. यह मथुरा का प्राचीन मन्दिर है. गर्तेश्वर महादेव को पूर्वी सीमा का क्षेत्रपाल माना जाता है. बोलचाल में इसे "गल्तेश्वर" महादेव भी कहते हैं.
Advertisement

मथुरा का द्वारिकाधीश मंदिर नगर के राजाधिराज बाज़ार में स्थित है. यह मन्दिर अपने सांस्कृतिक वैभव कला एवं सौन्दर्य के लिए अनुपम है. श्रावण के महीने में प्रति वर्ष यहां लाखों श्रृद्धालु सोने–चांदी के हिंडोले देखने आते हैं. मथुरा के विश्राम घाट के निकट ही असकुंडा घाट के निकट यह मंदिर विराजमान है.

राजा कंस का वध करने के बाद भगवान कृष्ण और बलराम आपस में झगड़ रहे थे. दोनों भाई कहने लगे मैंने कंस को मारा है, मैंने कंस को मारा है. तभी धरती से प्रकट हुए महादेव की चारों तरफ गूंज सुनाई देने लगी. महादेव ने कहा कि कृष्ण ने अपने छल से और बलराम ने अपने बल से कंस का वध किया है. महादेव उसी स्थान पर विराजमान हो गए. रंगेश्वर महादेव के नाम से विख्यात हुए.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।