Funny Jokes: ...अब गरीब आदमी मजाक भी नहीं कर सकता? इसलिए यमराज से बोला युवक, पढ़कर आप भी लोटपोट हो जाएंगे
Written by:
Last Updated:
Funny Jokes In Hindi: हंसने-हंसाने से सेहत अच्छी रहती है. ऐसा करने से दिनभर का तनाव चुटकियों में दूर हो सकता है. यही नहीं, इससे हमेशा स्वस्थ भी रह सकते हैं. आपकी सेहत का ख्याल रखते हुए ही हम आपके लिए लाते हैं हंसी के हंसगुल्ले हैं. इन वायरल जोक्स को पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. तो चलिए शुरू करते हैं हंसी का ये सिलसिला...

चिंटू- भाई, बीवी के मेकअप का खर्चा बर्दास्त नहीं होता.<br />मिंटू- हां, तो बंद कर दे.<br />चिंटू- लेकिन, फिर मेकअप के बिना बीवी बर्दास्त नहीं होगी.

आदमी- गरीबी से तो मौत अच्छी है.<br />यमदूत आए और बोले- चलो तुम्हारी जान लेने आया हूं.<br />आदमी- क्या सर, अब गरीब आदमी मजाक भी नहीं कर सकता है?
Advertisement

मिंटू- बताओ तुम्हारा बेस्ट फ्रेंड और तुम्हारी गर्लफ्रेंड दोनों डूब रहे हों, तो तुम पहले किसको बचाओगे?<br />चिंटू- डूब जाने दूंगा दोनों को..आखिर दोनों एक साथ कर क्या रहे थे.

पत्नी- मैं तुम्हें कितनी अच्छी लगती?<br />पति- बहुत ज्यादा.<br />पत्नी- फिर भी बताओ कितनी?<br />पति- इतनी कि मन करता है तुम्हारे जैसी एक और ले आऊं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।