Advertisement

Lata Mangeshkar Birthday: जानें उस फैन के बारे में, जिन्‍होंने पूरी उम्र लता के गानों के कलेक्शन में लगा दी

Last Updated:

संगीत जगत की जीवित किंवदंती बन चुकीं भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी का आज जन्मदिन है. वह आज 91 वर्ष की हो गई हैं. भारत सहित दुनिया में लता जी के करोड़ों चाहने वाले हैं.

1/5
Madhya pradesh
लता जी के एक फैन हैं मध्य प्रदेश के बैतूल की आमला तहसील के रहने वाले मदनलाल गुगनानी, जिन्होंने अपनी पूरी उम्र लता जी के गीतों का कलेक्शन करने में गुजारी है.  इनके पास लता जी के सुरीले गीतों से भरे 2 हज़ार से ज़्यादा ऑडियो कैसेट और 1400 से ज़्यादा डीवीडी का कलेक्शन है, लेकिन मदनलाल की मन्नत तो तब पूरी हुई जब 13 साल पहले उनकी मुलाकात लता जी से उनके मुम्बई स्थित घर पर हुई और लता जी ने उन्हें साईं बाबा के भजनों की एक डीवीडी उपहार में दी. फोटो- न्यूज 18
2/5
News 18
भारत सहित दुनिया मे संगीत के कई रसिक हैं, जिन्हें भारत रत्न स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर से मिलने की ख्वाहिश होगी, लेकिन उनसे मिलने का सौभाग्य मिला उन लोगों को जो सही मायनों में उनके सबसे बड़े फैन हैं. ऐसे ही शख्स 70 साल के मदनलाल गुगनानी, जिन्होंने बचपन मे लता जी का गाना सुना. फोटो- न्यूज 18
3/5
News 18
साल 2008 में अचानक वो पल आ गया और मदनलाल को जानेमाने फ़िल्म समीक्षक अजातशत्रु के साथ मुम्बई में लता जी से मिलने का मौका मिला. केवल मुलाक़ात की नहीं हुई बल्कि लता जी ने मदनलाल को तोहफा भी दिया जो आज मदनलाल के लिए एक बहुमूल्य धरोहर बन गई है. मदनलाल को लता जी ने साईं बाबा के भजनों की एक डीवीडी उपहार में दी थी जिसे मदनलाल जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि मानते हैं. फोटो- न्यूज 18
4/5
News 18
दरअसल मदनलाल गुगनानी भी लता जी के कोई ऐसे वैसे फैन नहीं हैं. बचपन से अब तक उन्होंने लता जी के गीतों की एक पूरी लाइब्रेरी तैयार की है, जिसमे 2000 से ज़्यादा ऑडियो कैसेट, 1400 से ज़्यादा डीवीडी और 300 से ज़्यादा वीडियो शामिल हैं. मदनलाल पर लता जी की आवाज का जादू ऐसा छाया की अब उनका एक दिन भी ऐसा नहीं गुजरता जब वो लता जी के गीत ना सुनें और लता जी का ऐसा कोई गीत नहीं जो मदनलाल के कलेक्शन में नहीं है. फोटो- न्यूज 18
5/5
lata mangeshkar
मदनलाल के मुताबिक जिस दिन वो लता जी के घर गए थे, उसी दिन लता जी ने उनकी पत्नी और बेटी से भी फोन पर बात की और सभी का हालचाल पूछा. मदनलाल की लता जी के लिए दीवानगी देखकर दूसरे देशों में रहने वाले उनके रिश्तेदारों ने भी उनके लिए लता जी के गीतों के कलेक्शन भेजे हैं यहां तक की पाकिस्तान के कराची से भी उनके पास ऑडियो कैसेट आ चुके हैं.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh
जानें उस फैन को जिन्‍होंने पूरी उम्र लता के गानों के कलेक्‍शन में लगा दी