UPSC ESE 2023: टीचर का बेटा, छोड़ी अच्छी नौकरी, पहले अटेम्प्ट में क्रैक किया यूपीएससी, बनाई टॉप 10 में जगह
Last Updated:
Bhind News: मध्य प्रदेश के भिंड जिले के दिव्यांशु शुक्ला ने पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है. सरकारी शिक्षक के इकलौते बेटे ने यूपीएससी की इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस की परीक्षा को पहले ही प्रयास में क्रैक किया. इतना ही नहीं उन्होंने टॉप 10 में जगह भी बनाई है.

मध्य प्रदेश के चंबल क्षेत्र का भिंड कभी बागी और बीहड़ओं के नाम से देश में जाना जाता था, लेकिन अब इस क्षेत्र के होनहार प्रतिभाशाली नई पीढ़ी इस दाग को अपनी काबिलियत के दम पर मिटाने की कोशिश कर रही हैं. इसी कड़ी में यूपीएससी के 2022 के आईएएस एग्जाम के बाद दीपांशु शुक्ला ने 2023 का भी इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम के प्री और मेंनस एग्जाम को भी पास कर लिया है. इंटरव्यू अगले महीने यानी अक्टूबर में होगा. दीपांशु का दावा है कि उसमें भी अच्छा रिजल्ट सामने आएगा.

भिंड शहर के वीरेंद्र नगर में रहने वाले शासकीय शिक्षक धीरज शुक्ला के बेटे दीपांशु शुक्ला ने यूपीएससी की इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस में ऑल इंडिया में 9वां रैंक हासिल किया है. इसको लेकर उनके परिवार, दोस्तों सहित पूरे भिंड जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है. उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
Advertisement

दीपांशु के पिता समाजसेवी धीरज शुक्ला ने कहा कि इससे पहले हमारे बेटे का एनटीपीसी में सिलेक्शन हुआ तो हम और उनकी मां फ्लाइट से उन्हें ज्वॉइन कराने साथ गए थे. बंगला, गाड़ी, सुख सुविधा देखकर मैं संतुष्ट था, लेकिन कुछ समय बाद दीपांशु के रिजाइन देने के बाद उसके इस फैसले ने हम लोगों को परेशानी में डाल दिया था.

पिता धीरज शुक्ला ने कहा कि काफी समय तक हमारे साथ शुभचिंतक इस बात से परेशान हो रहे थे कि इतनी बड़ी नौकरी से अलविदा कहने वाले हमारे बेटे के आगे का भविष्य क्या होगा, लेकिन ईश्वर को कुछ अलग ही मंजूर था. जब यूपीएससी के आईईएस का रिजल्ट जारी हुआ तो उसमें 80 छात्रों में से दीपांशु का नाम भी था. इसे देखकर हमारी आंखों से खुशी के आंसू बहने लगे.

दीपांशु का कहना कि ईश्वर ने अगर अगर आशीर्वाद दिया तो मंजिल भी हमारी जल्द ही आप सभी के सामने होगी. बता दें कि दिव्यांशु के माता-पिता पेशे से शासकीय शिक्षक हैं.
Advertisement
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।