Diwali 2024: रीवा पर छाया रेजिन आर्ट का जादू, सजावट हो या उपहार, सभी में लगाएं चार-चांद
Last Updated:
Diwali Gift Ideas: आजकल रेजिन आर्ट (Resin Art) से बने आइटम्स की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है. रीवा में लोग दीवार घड़ियों, डाइनिंग टेबल और देवी-देवताओं की सुंदर तस्वीरें बनाने में रेजिन आर्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसकी अनोखी चमक और टिकाऊ प्रकृति के कारण ये चीजें न केवल सजावट में चार चांद लगाती हैं, बल्कि लंबे समय तक चलने वाली होती हैं.

रेजिन आर्ट से बनी चीजें आपके घर की सजावट को भव्यता और विशेषता प्रदान करती हैं. इनमें शामिल आइटम्स को मेंटेन करना भी आसान है, जिससे लोग इन्हें अपने घरों में लगाने के लिए प्रेरित होते हैं.

रीवा के बाजारों में इस कला के प्रति बढ़ती मांग इसे होम डेकोरेशन के लिए एक परफेक्ट चॉइस बनाती है. रेजिन आर्ट से बने गिफ्ट आइटम्स विशेष अवसरों जैसे करवाचौथ, दीवाली, और शादियों पर बेहतरीन उपहार बन चुके हैं.
Advertisement

ये गिफ्ट्स न केवल खूबसूरत होते हैं, बल्कि लंबे समय तक यादगार के रूप में संजोए जा सकते हैं. फोटोग्राफ फ्रेम, पूजा की थाली और कैंडल्स जैसे आइटम्स लोगों को आकर्षित कर रहे हैं.

हालांकि रीवा में रेजिन आर्ट की मांग बढ़ी है लेकिन इसे बनाने वाले कारीगरों की संख्या सीमित है. त्योहारों के दौरान मांग इतनी बढ़ जाती है कि दो महीने पहले से ही ऑर्डर आने लगते हैं. इस बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अधिक कारीगरों की आवश्यकता है, जिससे स्थानीय कारीगरों को बेहतर अवसर मिल सकें.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।