DDC Election 2020: जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बार वोटिंग
Agency:News18Hindi
Last Updated:
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में शनिवार को डीडीसी चुनाव (DDC Election 2020 ) के पहले चरण और पंचायत उपचुनावों के लिए मतदान हो रहे हैं. इन चुनावों में कुल 1,427 उम्मीदवार मैदान में हैं.

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में शनिवार को डीडीसी चुनाव के पहले चरण और पंचायत उपचुनावों के लिए मतदान हो रहे हैं. इन चुनावों में कुल 1,427 उम्मीदवार मैदान में हैं.

सात लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. राज्य चुनाव आयुक्त के के शर्मा ने बताया कि पहले चरण में सुचारू रूप से मतदान के लिए 2,146 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
Advertisement

शर्मा ने बताया, ‘ कल पहले चरण में सात लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. इन सात लाख मतदाताओं में से कश्मीर संभाग में 3.72 लाख मतदाता हैं और जम्मू संभाग में 3.28 लाख मतदाता हैं.’

उन्होंने बताया कि केंद्र शासित क्षेत्र में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के लिए कुल 280 निर्वाचन क्षेत्र हैं. पहले चरण में इनमें से 43 क्षेत्रों में सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक मतदान होगा.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।