Advertisement

Delhi Hospital Fire: 34 मिनट की वह भूल पड़ी भारी, आज कफन में लिपटे नहीं गोद में किलकारी कर रहे होते 7 मासूम

Written by:
Last Updated:

Baby Care Hospital Fire: दिल्ली में विवेक विहार इलाके के बेबी केयर न्यू बॉर्न अस्पताल में लगी आग की जांच से कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. इसके यही लगता है कि अगर अस्पताल वालों ने यह गलती नहीं की होती तो आज कफन में लिपटे ये सभी मासूम अपने मां-पिता की गोद में किलकारी ले रहे होते.

1/9
Delhi Hospital fire, Baby hospital Fire, baby care centre vivek vihar, delhi fire services, Delhi NCR News in Hindi, Latest Delhi NCR News in Hindi, Delhi NCR Hindi Samachar, अस्पताल में आग, बेबी हॉस्पिटल में आग, विवेक विहार आग, दिल्ली आग, दिल्ली फायर सर्विस, दिल्ली अस्पताल अग्निकांड, दिल्ली समाचार
दिल्ली में विवेक विहार इलाके के बेबी केयर न्यू बॉर्न अस्पताल में लगी आग से जान गंवाने वाले 7 नवजातों की लाश उनके परिजनों को सौंप दी गई है. इस घटना की जांच से कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. इसके यही लगता है कि अगर अस्पताल वालों ने यह गलती नहीं की होती तो आज कफन में लिपटे ये सभी मासूम अपने मां-पिता की गोद में किलकारी ले रहे होते.
2/9
Delhi Hospital fire, Baby hospital Fire, baby care centre vivek vihar, delhi fire services, Delhi NCR News in Hindi, Latest Delhi NCR News in Hindi, Delhi NCR Hindi Samachar, अस्पताल में आग, बेबी हॉस्पिटल में आग, विवेक विहार आग, दिल्ली आग, दिल्ली फायर सर्विस, दिल्ली अस्पताल अग्निकांड, दिल्ली समाचार
दरअसल पुलिस जांच में पता चला है कि अस्पताल में शनिवार रात 10.55 बजे शॉर्ट सर्क‍िट से आग लग गई थी. शुरुआत में अस्पताल के लोग ही आग को बुझाने की कोशिश करते रहे. हालांकि करीब आधे घंटे कोशिश करने के बाद हालात बेकाबू होते चले गए तब जाकर 11:29 बजे पीसीआर को कॉल की गई. ऐसे में माना जा रहा है कि पुलिस को सूचना देने में हुई 34 मिनट की ये देरी नवजातों की जान पर भारी पड़ गई.
3/9
Delhi Hospital fire, Baby hospital Fire, baby care centre vivek vihar, delhi fire services, Delhi NCR News in Hindi, Latest Delhi NCR News in Hindi, Delhi NCR Hindi Samachar, अस्पताल में आग, बेबी हॉस्पिटल में आग, विवेक विहार आग, दिल्ली आग, दिल्ली फायर सर्विस, दिल्ली अस्पताल अग्निकांड, दिल्ली समाचार
यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी. इस कारण वहां बिजली भी गुल हो गई और अस्पताल में अंधेरा छा गया था. इस वजह से बच्चों को वहां से वक्त रहते निकालने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
4/9
Delhi Hospital fire, Baby hospital Fire, baby care centre vivek vihar, delhi fire services, Delhi NCR News in Hindi, Latest Delhi NCR News in Hindi, Delhi NCR Hindi Samachar, अस्पताल में आग, बेबी हॉस्पिटल में आग, विवेक विहार आग, दिल्ली आग, दिल्ली फायर सर्विस, दिल्ली अस्पताल अग्निकांड, दिल्ली समाचार
पुलिस की जांच में यह भी पता चला कि यह आग सामने वाले कमरे के पास लगी थी. ऐसे में वहां रखे सातों बच्चे इसकी चपेट में आ गए, जबकि पीछे वाले कमरे में रखे गए पांच बच्चों को अस्पताल कर्मचारियों ने आसपास के लोगों, पुलिस औक दमकलवालों की मदद से वक्त रहते निकालकर दूसरे अस्पताल भेज दिया.
5/9
Delhi Hospital fire, Baby hospital Fire, baby care centre vivek vihar, delhi fire services, Delhi NCR News in Hindi, Latest Delhi NCR News in Hindi, Delhi NCR Hindi Samachar, अस्पताल में आग, बेबी हॉस्पिटल में आग, विवेक विहार आग, दिल्ली आग, दिल्ली फायर सर्विस, दिल्ली अस्पताल अग्निकांड, दिल्ली समाचार
पुलिस की जांच में यह भी पता चला कि यह आग सामने वाले कमरे के पास लगी थी. ऐसे में वहां रखे सातों बच्चे इसकी चपेट में आ गए, जबकि पीछे वाले कमरे में रखे गए पांच बच्चों को अस्पताल कर्मचारियों ने आसपास के लोगों, पुलिस औक दमकलवालों की मदद से वक्त रहते निकालकर दूसरे अस्पताल भेज दिया.
6/9
Delhi Hospital fire, Baby hospital Fire, baby care centre vivek vihar, delhi fire services, Delhi NCR News in Hindi, Latest Delhi NCR News in Hindi, Delhi NCR Hindi Samachar, अस्पताल में आग, बेबी हॉस्पिटल में आग, विवेक विहार आग, दिल्ली आग, दिल्ली फायर सर्विस, दिल्ली अस्पताल अग्निकांड, दिल्ली समाचार
पुलिस की तरफ से दायर एफआईआर में बताया गया है कि 'बेबी केयर न्यू बॉर्न चाइल्ड हॉस्पिटल' की दो मंजिला इमारत के अंदर और बाहर कुल 27 ऑक्सीजन सिलेंडर मिले हैं. वहीं आग लगने से पांच ऑक्सीजन सिलेंडर फट गए थे.
7/9
Delhi Hospital fire, Baby hospital Fire, baby care centre vivek vihar, delhi fire services, Delhi NCR News in Hindi, Latest Delhi NCR News in Hindi, Delhi NCR Hindi Samachar, अस्पताल में आग, बेबी हॉस्पिटल में आग, विवेक विहार आग, दिल्ली आग, दिल्ली फायर सर्विस, दिल्ली अस्पताल अग्निकांड, दिल्ली समाचार
इस हादसे में एक एनजीओ शहीद भगत सिंह सेवा दल की खूब तारीफ हो रही है. इस संगठन के जितेंद्र सिंह शंटी ने दमकलवालों और पुलिस की मदद से वहां से 12 बच्चों को बाहर निकाला. हालांकि इस बीच 4 बच्चों और 3 बच्चियों की जान जा चुकी थी, जबकि 2 बच्चे और 3 बच्चियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
8/9
Delhi Hospital fire, Baby hospital Fire, baby care centre vivek vihar, delhi fire services, Delhi NCR News in Hindi, Latest Delhi NCR News in Hindi, Delhi NCR Hindi Samachar, अस्पताल में आग, बेबी हॉस्पिटल में आग, विवेक विहार आग, दिल्ली आग, दिल्ली फायर सर्विस, दिल्ली अस्पताल अग्निकांड, दिल्ली समाचार
पुलिस जांच में यह भी पता चला कि यह अस्पताल अवैध रूप से चल रहा था और उसका लाइसेंस भी 'समाप्त' हो गया था. उसके पास फायर सेफ्टी का एनओसी भी था. इस घटना के बाद अस्पतालवालों पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.
9/9
Delhi Hospital fire, Baby hospital Fire, baby care centre vivek vihar, delhi fire services, Delhi NCR News in Hindi, Latest Delhi NCR News in Hindi, Delhi NCR Hindi Samachar, अस्पताल में आग, बेबी हॉस्पिटल में आग, विवेक विहार आग, दिल्ली आग, दिल्ली फायर सर्विस, दिल्ली अस्पताल अग्निकांड, दिल्ली समाचार
पुलिस ने इन गड़बड़ियों के चलते अस्पताल के मालिक डॉ. नवीन खिची और घटना के वक्त ड्यूटी पर मौजूद डॉ. आकाश को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया. सोमवार को दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homenation
भारी पड़ी 34 मिनट की वह भूल, कफन में लिपटे नहीं, किलकारी कर रहे होते 7 मासूम