Advertisement

पपला गुज्जर ने Facebook पर फैला रखी है दहशत, हथियारों से लैस रहती है गैंग

Last Updated:

हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर पपला गुज्जर (Gangster Papla Gujjar) 30 लाख रुपए की नकदी और हथियारों के साथ पुलिस (Rajasthan Police) हाथों पकड़ा तो गया लेकिन कुछ ही घंटे बाद उसके गुर्गों ने पुलिस स्टेशन (Police Station Behror) से उसे छुड़ा लिया. पपला अपनी ऐसी ही वारदातों के चलते कुख्यात है और फेसबुक (Facebook) पर भी दहशत फैलाता रहता है.

1/6
gangster papla gujjar, papla gujjar facebook profile
हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर पपला गुज्जर (Papla Gujjar) 30 लाख रुपए नकदी और हथियारों के साथ राजस्थान में पकड़ा तो गया लेकिन कुछ ही घंटे बाद शुक्रवार को उसकी गैंग ने बहरोड़ पुलिस स्टेशन (Police Station Behror) पर हमला कर उसे छुड़ा लिया. पपला अपनी ऐसी ही वारदातों के चलते कुख्यात है. फेसबुक (Facebook) पर भी इस गैंग (Criminal Gang) ने दहशत मचा रखी है. हथियारों के साथ फोटो पोस्ट करने में इस गैंग के सारे गुर्गे आगे रहते हैं. यही नहीं हथियारों के साथ इन फोटोज को पसंद (Facebook Post Like) करने वालों की संख्या भी हजारों होती है और सैकड़ों लोग कमेंट बॉक्स में तारीफों के पुल भी बांधते नजर आते हैं. यूं तो फेसबुक पर पपला गुज्जर और उसकी गैंग से जुड़े कई अकाउंट और पब्लिक ग्रुप हैं और इनपर आए दिन हथियारों के साथ फोटो शेयर की जाती हैं लेकिन बावजूद इसके पुलिस (Haryana Police) इन बदमाशों तक पहुंच पाती? यह सवाल सबसे गंभीर है. अगली स्लाइड्स में फेसबुक पर दहशत फैलाने के लिए हथियारों के साथ डाली पपला गुज्जर अकाउंट की तस्वीरों के साथ पढ़ें, उसकी पूरी क्राइम प्रोफाइल...(फोटो- पपला गुज्जर बाएं और उसकी गैंग के अन्य बदमाश दाएं)
2/6
gangster papla gujjar, papla gujjar facebook profile
अलवर जिले के बहरोड़ थाने में करीब 2 दर्जन से अधिक बदमाश फिल्मी स्टाइल में आए और AK-47 रायफलों से दनादन फायरिंग कर लॉकअप में बंद विक्रम उर्फ 'पपला' को छुड़ाकर ले गए. (फोटो-फेसबुक पर जून 2018 में शेयर)
3/6
gangster papla gujjar, papla gujjar facebook profile
हरियाणा के रेवाड़ी रेंज के कई जिलों में आतंक का पयार्य माना जाने वाला गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुज्जर अपराध की दुनिया में अपने गुरु शक्ति गुज्जर की हत्या का बदला लेने के लिए आया. यह फोटो फेसबुक पर 'हमारा तो नाम ही काफी है,<br />हम खुद आ गये तो तबाही मच जाएगी' कैप्शन के साथ पोस्ट की गई है.
4/6
gangster papla gujjar, papla gujjar facebook profile
पपला गुज्जर पर हरियाणा में 4 हत्याओं को अंजाम देने का आरोप है. हथियारों से लैस एक पूरी गैंग के सरगना पपला को सितंबर 2017 में कोर्ट परिसर से उसके गुर्गे पुलिस पर फायरिंग कर भगा ले गए थे.
5/6
gangster papla gujjar, papla gujjar facebook profile
यह फोटो फेसबुक पेज पर शेयर करते हुए लिखा है कि 'रे बदमाशी खातिर जिगर चाहिए, जेल तो चोर भी काट ले सै'. यही नहीं ऐसे कई फोटो फेसबुक पर साझा करके गैंगस्टर दहशत फैलाने की कोशिश करते रहे हैं.
6/6
gangster papla gujjar, papla gujjar facebook profile
पपला को गुरुवार रात को ही अलवर की बहरोड़ पुलिस ने पकड़ा था. पुलिस ने उससे 30 लाख रुपए की नकदी और हथियार बरामद किया था.
homerajasthan
पपला गुज्जर ने Facebook पर फैला रखी है दहशत, हथियारों से लैस रहती है गैंग