मिस इंडिया-2019 सुमन राव से जुड़ी कुछ खास बातें, क्या आप जानते हैं?
Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:
फेमिना मिस इंडिया-2019 का खिताब अपने नाम करने वाली राजस्थान के मेवाड़ की सुमन ने यह मुकाम अपने आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत के बूते पाया है.

मिस नवी मुंबई-2018 की प्रथम रनर अप भी रह चुकी 22 वर्षीय सुमन राव पसंदीदा हीरो शाहिद कपूर हैं. आत्मविश्वास से लबरेज सुमन राव विन्रम और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने में विश्वास रखती हैं. फोटो- इंस्टाग्राम

मेवाड़ अंचल के राजसमंद जिले के छोटे से गांव आईडाणा गांव की पांच फीट दस इंच हाइट वाली सुमन राव के परिजन काफी समय पहले मुंबई शिफ्ट हो गए थे.
Advertisement

सुमन ने नवी मुंबई में महात्मा एजेकुशन सोसाइटी से अपनी पढ़ाई की है. सुमन सीए की छात्रा रही है. ब्यूटी विद ब्रेन के परफेक्ट संयोजन वाली सुमन राव महिला सशक्तिकरण की जबर्दस्त पक्षधर हैं.

खुद की क्षमताओं में विश्वास रखने वाली सुमन की महिला सशक्तिकरण को लेकर साफ राय है कि महिलाएं आगे बढ़ने में एक दूसरे की मदद करें.

सुमन अपने माता-पिता से बेहद प्रभावित हैं. मिस इंडिया 2019 का खिताब जीतने वाली सुमन का कहना है कि यह उनके लिए सबसे बड़ी उपलब्धी है.
Advertisement

दो दिन पहले शनिवार को मुंबई के सरदार वल्लभ भाई पटेल इनडोर स्टेडियम में हुए भव्य आयोजन में सुमन राव ने फेमिना मिस इंडिया-2019 का खिताब अपने नाम किया था.

मिस इंडिया-2018 अनुकृति वास ने सुमन को मिस इंडिया-2019 का ताज पहनाया. सुमन ने ये खिताब जीतकर अपना सपना सच किया है.

आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत में विश्वास करने वाली सुमन का कहना है कि वो जिंदगी में उन चीजों को करने की भी हिम्मत रखती हैं, जिन्हें लोग अनिश्चित मानते हैं.
Advertisement