महिला इंस्पेक्टर की तस्वीरें वायरल, कोई ACB तो कोई Modi को दे रहा बधाई
Agency:News18Hindi
Last Updated:
एक्साइज डिपार्टमेंट की इंस्पेक्टर मूमल बूब की तस्वीरें पिछले दो दिन से फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रही हैं.

राजस्थान में आबकारी विभाग की एक महिला इंस्पेक्टर की तस्वीरें पिछले दो दिन से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ये तस्वीरें भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के हाथों रिश्वत लेते मुमल बूब की गिरफ्तारी के बाद वायरल हुई हैं. इनमें मुमल को 30 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तारी पर एसीबी को बधाई दी जा रही है. वायरल फोटो पर लोग भष्ट्राचार के खिलाफ कार्रवाई पर सरकार को बधाई देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी के नाम का जिक्र करते हुए भी कमेंट कर रहे हैं. बता दें कि मथानिया निवासी मूमल बूब सोमवार को अपने फार्म हाउस पर एसीबी के हाथों रंगे हाथ गिरफ्तार हुई थी. अगली स्लाइड्स में वायरल तस्वीरों के साथ पढ़ें, पूरी कहानी (फोटो: एसीबी की कार्रवाई)

मूमल जोधपुर के ओसियां आबकारी ऑफिस में तैनात थीं. उनपर हाल ही ट्रांसफर होने के बाद भी धमकियां देकर शराब ठेकेदारों से बंधी वसूली के आरोप लगे थे. (फोटो: फेसबुक पर वायरल एक्साइज डिपार्टमेंट की इंस्पेक्टर मूमल बूब की तस्वीर)
Advertisement

एसीबी की टीम ने मूमल बूब पर लगे आरोपों की जांच के बाद सोमवार को उनके फार्म हाउस पर 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था. यह खबर आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हाे गई. (फोटो: सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर)

मूमल के साथ सिपाही जोगेंद्र सिंह को भी एसीबी ने रिश्वत लेते ओसियां आबकारी ऑफिस से गिरफ्तार किया. (फोटो: सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर)