Advertisement

शाहरुख खान के 53वें बर्थडे के लिए दुल्हन बनी 'मन्नत'

Last Updated:

इस बर्थडे पर फैन्स तो हर साल की तरह मन्नत पहुंचने ही वाले हैं. लेकिन शाहरुख खान भी इस बार सबको एक तोहफा देने वाले हैं.

1/5
Shahrukh 2
शाहरुख खान का बर्थडे करीब है. इस बार ये मौका कुछ ज्यादा ही खास है क्योंकि बर्थडे के साथ-साथ दिवाली भी आ रही है और इसकी तैयारिया मन्नत में शुरू हो चुकी हैं.
2/5
Shahrukh 1
जैसा कि आप देख सकते हैं कि मन्नत को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. घर की ये तस्वीरें शाहरुख ने शेयर नहीं कीं. बल्कि उनके फैन्स ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.
3/5
Shahrukh 3
इस बर्थडे पर फैन्स तो हर साल की तरह मन्नत पहुंचने ही वाले हैं. लेकिन शाहरुख खान भी इस बार सबको एक तोहफा देने वाले हैं. ये तोहफा किंग खान की अगली फिल्म का ट्रेलर है.
4/5
Shahrukh 4
शाहरुख अपने बर्थडे यानी कि 2 नवंबर को अपनी आने वाली फिल्म 'जीरो' का ट्रेलर लॉन्च करेंगे. इस फिल्म में शाहरुख खान बौने किरदार में नजर आ रहे हैं.
5/5
Shahrukh 5
बर्थडे के मौके पर शाहरुख की तरफ से इससे बेहतर तोहफा और क्या हो सकता है? इसकी कीमत एक ट्रू एसआरके फैन्स से बढ़कर कौन जान सकता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
शाहरुख खान के 53वें बर्थडे के लिए दुल्हन बनी 'मन्नत'