Advertisement

ये हैं क्रिकेट जगत के 5 सबसे तेज गेंदबाज, बुलेट जैसी रफ्तार, 2 का भारत से खास कनेक्‍शन

Written by:
Last Updated:

5 Fastest Bowlers in Cricket History: पाकिस्तान के शोएब अख्‍तर का नाम आते ही तूफानी रफ्तार वाली गेंदें याद आती हैं. शोएब अख्‍तर ने 2003 विश्‍व कप के दौरान क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद डाली थी. अख्‍तर के अलावा भी कई गेंदबाज स्टंप्स तोड़ते रहे हैं. कई बॉलर तो अपनी रफ्तार से बल्‍लेबाजों को अस्‍पताल तक पहुंचा चुके हैं. एक बैटर की सिर में गेंद लगने से मौत भी हो चुकी है.

1/7
क्रिकेट जगत में तेज गेंदबाजों का अपना ही रुतबा रहा है. ये बॉलर अपनी रफ्तार से अक्‍सर बैटर्स के बल्‍ले तोड़ देते हैं. कई मौकों पर देखा गया है कि उनकी तेज रफ्तार से विकेट के दो टुकड़े हो गए. यह गेंदबाज बैटर्स को चोटिल तक कर देते हैं. ऑस्‍ट्रेलियाई बैटर फिल ह्यूज की मौत गेंद सिर पर लगने से ही हुई थी. आइए हम आपको ऐसे ही 5 तेज गेंदबाजों से रूबरू कराते हैं जिनके नाम क्रिकेट इतिहास में तेज गति से गेंदबाजी का रिकॉर्ड है. (AP)
2/7
शोएब अख्‍तर को रफ्तार का जादूगर भी कहा जाता है. फैन्‍स उन्‍हें रावलपिंडी एक्‍सप्रेस के नाम से भी जानते हैं. साल 2003 विश्‍व कप के दौरान अख्‍तर ने क्रिकेट के इतिहास की सबसे तेज गेंद डाली थी. उनके इस रिकॉर्ड को बीते दो दशकों में भी कोई नहीं तोड़ पाया है. उन्‍होंने इंग्‍लैंड के खिलाफ मैच के दौरान 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी. (AP)
3/7
सबसे तेज रफ्तार गेंदबाजों की सूची में साल 2010 में ऑस्‍ट्रेलियाई बॉलर शॉन टैट का नाम जुड़ा. वो शोएब अख्‍तर के रिकॉर्ड को तोड़ने में महज मामूली अंतर से चूक गए. टैट की सर्वश्रेष्‍ठ रफ्तार 161.1 किलोमीटर प्रति घंटे की रही. इंग्‍लैंड के खिलाफ मुकाबले के दौरान उन्‍होंने ये रिकॉर्ड बनाया था. टैट का भारत से खास कनेक्‍शन है. उनकी वाइफ माशूम सिंघा भारतीय है. उनकी पत्‍नी का जन्‍म मुंबई में हुआ. माशूम सिंघा के पिता पायलेट थे. इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान बहन के कहने पर उन्‍होंने मॉडलिंग शुरू की. (AP)
4/7
शॉन टेट की वाइफ माशूम सिंघा किंगफिशर की कैलेंडर गर्ल भी रह चुकी हैं. मशहूर डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा के लिए वो रैम्‍प वॉक भी कर चुकी हैं. इसके अलावा रिलायंस और मोटोरोला जैसे ब्रांड के साथ भी उन्‍होंने काम किया. साल 2010 में आईपीएल मैच के दौरान माशूम सिंघा की मुलाकात शॉन टेट से हुई. तब टेट राजस्‍थान रॉयल्‍स का हिस्‍सा थे. तीन साल डेट करने के बाद माशूम ने उन्‍हें 2013 में प्रापोज किया. साल 2014 में दोनों ने क्रिस्चियन रिति रिवाज से शादी की. इसके बाद 2017 में उनकी शादी भारतीय रिति रिवाज से हुई. (FB/Adelaide Strikers)
5/7
ऑस्‍ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली थी सबसे तेज गेंदबाजी करने वालों की सूची में शामिल हैं. साल 2005 में उन्‍होंने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान 160.8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बॉल डाली थी. ब्रेट ली का भी भारत से खास प्‍यार है. वो सिंगर आशा भोसले के साथ मिलकर एक गाना भी गा चुके हैं. (AP)
6/7
साल 1975 में ऑस्‍ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेफ थामसन ने उस समय की सबसे तेज गेंद डाली थी. उनकी गति 160.6 की थी. अगले 28 साल तक उन्‍होंने रफ्तार की दुनिया पर राज किया. साल 2003 में अख्‍तर ने उनके रिकॉर्ड को तोड़ा था. जेफ थामसन ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ मैच के दौरान सबसे तेज गेंद डाली थी. (Twitter/ICC)
7/7
मौजूदा समय में क्रिकेट की दुनिया सक्रिय मिचेल स्‍टार्क इस सूची में 5वें स्‍थान पर हैं. स्‍टार्क ने साल 2015 में 160.4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी. न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान उन्‍होंने यह कीर्तिमान बनाया. टॉप-5 की सूची में कोई भी भारतीय शामिल नहीं है. उमरान मलिक 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी क चुके हैं. (AFP)
homesports
ये हैं क्रिकेट जगत के 5 सबसे तेज गेंदबाज, 2 का भारत से है कनेक्‍शन