Advertisement

RCB के दिग्गज खिलाड़ी ने पंत को किया वर्ल्ड कप से बाहर, अब धोनी के पीछे पड़ा, धोखा खाने के बाद हुआ और खूंखार

Last Updated:

Dinesh Karthik MS Dhoni: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीता है. टीम का दिग्गज खिलाड़ी इस बार बल्ले के साथ-साथ विकेट के पीछे अपने प्रदर्शन से एमएस धोनी को पीछे छोड़ना चाहेगा. टी20 लीग के मौजूदा सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है. गुजरात टाइटंस की टीम टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है.

1/7
dk
आईपीएल 2023 अधिक दूर नहीं है. टी20 लीग के नए सीजन का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी है. ऐसे में विराट कोहली के अलावा दिनेश कार्तिक इस बार अच्छा प्रदर्शन करके इस सूखे को खत्म करना चाहेंगे. (Dinesh Karthik Instagram)
2/7
विकेटकीपर बैटर दिनेश कार्तिक ने आईपीएल के पिछले सीजन में कमाल की बल्लेबाजी थी. इसके बाद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में भी जगह मिली. इसके चलते ऋषभ पंत को प्लेइंग-XI से बाहर होना पड़ा था. मौजूदा सीजन में कार्तिक एमएस धोनी के बड़े रिकॉर्ड का पीछा कर रहे हैं. (AFP)
3/7
r ashwin, ravinchandran ashwin, ravindra jadeja, all rounder ravindra jadeja, wtc final 2023, world test championship final 2023, dinesh karthik, dinesh karthik on ashwin, dinesh karthik on ravindra jadeja, ind vs aus wtc final, india vs australia wtc final 2023, wtc final 2023 match schedule, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल
आईपीएल के रिकॉर्ड को देखें, तो सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने 234 मैच में सबसे अधिक 170 शिकार किए हैं. 41 साल के धाेनी ने 131 कैच और 39 स्टंपिंग की है. वहीं 37 साल के दिनेश कार्तिक 159 शिकार के साथ दूसरे नंबर पर हैं. (AFP)
4/7
दिनेश कार्तिक ने अब तक आईपीएल में 229 मैच खेले हैं. 125 कैच और 34 स्टंपिंग की हैं. टी20 लीग में वे अब तक 27 की औसत से 4376 रन बना चुके हैं. 20 अर्धशतक जड़ा है. नाबाद 97 रन उनका बेस्ट प्रदर्शन है. स्ट्राइक रेट 133 का है. (dipika pallikal Instagram)
5/7
Dinesh Karthik Murali Vijay
पहली पत्नी से धोखा खाने के बाद दिनेश कार्तिक मैदान पर और बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने बाद में स्क्वॉश खिलाड़ी दीपिका पल्लिकल से शादी की. वे ओवरऑल टी20 के 373 मैच में 28 की औसत से 6941 रन बना चुके हैं. 32 अर्धशतक ठोका है. (Dinesh Karthik, Nikita Vijay/Instagram)
6/7
Dinesh Karthik, dipika pallikal, DK, DK Dipika, dk00019, dipikapallikal, Dinesh Karthik Wife, Dinesh Karthik married Life, Indian Cricketer, Dinesh Karthik Longest Cricketer, Dinesh Karthik stats, Cricket News, Cricket News in Hindi, dk00019 and dipikapallikal
दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया की ओर से 26 टेस्ट, 94 वनडे और 60 टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने एक शतक और 7 अर्धशतक जड़ा है. वनडे में 9 अर्धशतक तो टी20 इंटरनेशनल में एक अर्धशतक ठोका है. (dk00019/Instagram)
7/7
आरसीबी की टीम आईपीएल 2022 में प्लेऑफ में पहुंची थी. दिनेश कार्तिक ने ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए 16 मैच में 55 की औसत से 330 रन बनाए. वे 10 बार नाबाद भी रहे. एक अर्धशतक लगाया. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 183 का रहा. (Dinesh karthik Instagram)
homesports
RCB के दिग्गज खिलाड़ी ने पंत को किया वर्ल्ड कप से बाहर, अब धोनी के पीछे पड़ा