Advertisement

IPL 2020: कंगाल हो चुकी टीम को खरीद कर इस कंपनी ने बना दिया चैंपियन, 2013 में हुआ था डेब्यू

Last Updated:

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने साल 2013 में डेक्कन चार्जस (Deccan Chargers) की जगह आईपीएल (IPL) में डेब्यू किया था और 2016 में खिताब जीता था

1/5
आईपीएल में साल 2013 में टीम सनराइजर्स हैदराबाद शामिल हुई थी. इस टीम ने पहले ही सीजन में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया था. तीन साल बाद भी साल 2016 में वह डेविड वॉर्नर की कप्तानी में खिताब जीतने में कामयाब कामयाब रहे थे. (PTI)
2/5
बता दें ये मामला साल 2012 का है, जब बीसीसीआई ने डेक्कन चार्जर्स (Deccan Chargers) का कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया था. हैदराबाद की इस फ्रेंचाइजी ने बीसीसीआई के फैसले को अदालत में चुनौती दी थी. डेक्कन चार्जर्स ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और इस मामले की जांच के लिए अदालत ने रिटायर्ड न्यायाधीश सी के ठक्कर को आर्बिट्रेटर नियुक्त किया था.
<br />साल 2012 में डेक्कन चाजर्स के मालिकाना हक रखने वाली कंपनी डेक्कन क्रोनिकल बैंक क्रप्ट हो गई और एक बार फिर टीम की निलामी की गई. सन टीवी नेटवर्क ने 85.05 करोड़ रुपए में पांच साल की डील की थी. साल 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल में अपना डेब्यू किया. (IPL)
3/5
बिजनेसमैन कानिथी मरन की सनटीवी नेटवर्क लिमिटेड कंपनी भारत की सबसे बड़ी टेलीविजन नेटवर्क है है. इस नेटवर्क के 32 टीवी चैनल और 45 एफएम रेडियो चैनल है जो इसे सबसे बड़ी एंटरटेनमेंट कंपनी भी बनाती है. कंपनी का हेडक्वार्टर चेन्नई में है. (PTI)
4/5
कलनिथी मरन केवल सन ग्रुप के ही मालिक नहीं है वह स्पाइज जेट में भी बड़ी हिस्सेदारी रखते थे. डफ एंज फलेप्स के मुताबिक साल 2019 में जब आईपीएल की ब्रैंड वैल्यू बढ़कर 47000 हुई तब सनराइजर्स हैदराबाद की ब्रैंड वैल्यू 483 करोड़ थी. (PTI)
5/5
साल 2016 में खिताब जीतने के बाद से ही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम नियमित तौर पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम तबसे लगातार प्लेऑफ में जगह बना रही है. टीम की गेंदबाजी यूनिट को सबसे दमदार माना जाता है वहीं टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर तीन बार ऑरेंज कैप जीत चुके हैं. इस सीजन नें वॉर्नर तीन साल बाद कप्तानी के रोल में लौटेंगे. (PTI)
homesports
कंगाल हो चुकी टीम को खरीद कर इस कंपनी ने बना दिया चैंपियन, 2013 में हुआ डेब्यू