IPL: डेथ ओवर में छक्के लगाने के बादशाह हैं धोनी, टॉप 5 में दुनिया के विस्फोटक खिलाड़ियों की भरमार
Written by:
Last Updated:
IPL: डेथ ओवर में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड सीएसके के कप्तान एमएस धोनी के नाम दर्ज है. धोनी ने डेथ ओवर की कुल 165 पारियों में 179 छक्के लगाए हैं.

देश की प्रतिष्ठित लीग आईपीएल में किसी भी टीम के लिए अंतिम के चार ओवर काफी महत्वपूर्ण होते हैं. खिलाड़ी यहीं पर अपना रौद्र रूप अपनाते हुए स्कोर को बड़े लक्ष्य की तरफ ले जाते हैं. या लक्ष्य का पीछा करते हुए आक्रामक रुख अपनाकर अपनी टीम को जीत दिलाते हैं. (IPL)

कई बल्लेबाज आखिरी के ओवरों में काफी निखरकर सामने आते हैं और जमकर चौके-छक्कों की बरसात करते हैं. बात करें आईपीएल में डेथ ओवरों में किन पांच बल्लेबाजों का बल्ला जमकर चला है, तो उनके नाम इस प्रकार हैं- (AP)
Advertisement

खास लिस्ट में सबसे पहला नाम एमएस धोनी (MS Dhoni) का आता है. धोनी ने डेथ ओवर में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 3085 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने यहां सर्वाधिक 179 छक्के भी लगाए हैं. धोनी ने डेथ ओवर की कुल 165 पारियों में शिरकत की है. (IPL)

दुसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के विस्फोटक ऑलराउंडर खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) काबिज हैं. पोलार्ड ने डेथ ओवर की 128 पारियों में शिरकत की है. इस बीच उनके बल्ले से 144 छक्के निकले हैं. (Kieron Pollard/Instagram)

तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) का नाम आता है. डी विलियर्स ने डेथ ओवर की 81 पारियों में शिरकत की है. इस बीच उनके बल्ले से 140 छक्के निकले हैं. (Twitter/IPL)
Advertisement

चौथे स्थान पर वेस्टइंडीज के एक और खिलाड़ी का नाम आता है. यह कोई और नहीं विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) हैं. रसेल ने डेथ ओवर की 53 पारियों में शिरकत करते हुए 95 छक्के जड़े हैं. (Andre Russell/Instagram)