टीम इंडिया की धज्जियां उड़ाने के बाद अब ग्लेन मैकग्रा के पीछे पड़े एंडरसन
Agency:News18Hindi
Last Updated:
मुरली विजय टेस्ट क्रिकेट में जेम्स एंडरसन के 550वें शिकार बने.

लॉर्ड्स टेस्ट में बेशक बारिश की लुका-छिपी का खेल चल रहा हो, लेकिन इस व्यवधान के बावजूद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन के तूफान ने भारत का डब्बा गोल कर दिया है. पहली पारी में 107 रन पर ढेर होने वाली भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 17 रन पर दो विकेट गंवा दिए हैं. जबकि सात विकेट के नुकसान पर 396 रन बनाकर पारी घोषित करने वाली इंग्लिश ने पहली पारी के आधार पर 289 रन की बढ़त हासिल की है. इस टेस्ट मैच में अब तक सात विकेट लेने वाले एंडरसन ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.

दूसरी पारी में भारतीय ओपनर मुरली विजय के विकेट के साथ ही जेम्स एंडरसन ने लॉर्ड्स मैदान पर 100 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड बना लिया है. लॉर्ड्स के मैदान पर अब उनके नाम 101 विकेट हो गए हैं, क्योंकि केएल राहुल को भी उन्होंने आउट करने में सफलता हासिल की है. वह लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर ऐसा करने वाले इकलौते गेंदबाज़ हैं.
Advertisement

एक मैदान पर 100 टेस्ट विकेट लेने वाले एंडरसन दुनिया के सिर्फ दूसरे गेंदबाज़ हैं. उनसे पहले श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने ऐसा तीन बार किया है. उन्होंने कोलंबो में 166, कैंडी में 117 और गॉल में 111 शिकार किए हैं.

जेम्स एंडरसन भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी बन गए हैं. अब तक उनके नाम 97 विकेट दर्ज हो चुके हैं. जबकि 95 विकेट के साथ भगवत चंद्रशेखर दूसरे और 92 विकेट के साथ अनिल कुंबले तीसरे नंबर पर हैं.

एक मैदान पर भारत के खिलाफ सर्वाधिक विकेट की बात करें तो एंडरसन ने लॉर्ड्स में 26 विकेट लिए हैं. हालांकि रिकॉर्ड श्रीलंका के मुरलीधरन के नाम है, जिन्होंने कोलंबो में 29 विकेट लिए थे.
Advertisement

इंग्लैंड टीम के इस धाकड़ गेंदबाज़ ने 151 बार ओपनर्स को अपना शिकार बनाया है. रिकॉर्ड ग्लेन मैकग्रा के नाम है, जिन्होंने 155 खिलाड़ी आउट किए हैं. तीसरे नंबर पर 130 विकेट के साथ मुथैया मुरलीधरन हैं.

मुरली विजय टेस्ट क्रिकेट में जेम्स एंडरसन के 550वें शिकार बने. उन्होंने 140 टेस्ट में अब तक 551 विकेट लिए हैं. टेस्ट क्रिकेट में विकेट लेने के मामले में एंडरसन का नंबर मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वॉर्न (708), अनिल कुंबले (619) और ग्लेन मैकग्रा (563) के बाद आता है. भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज में वह मैकग्रा को पीछे छोड़ सकते हैं.