पिछले साल अगस्त में क्रिकेट से संन्यास लेने के के बाद धोनी अब आईपीएल में खेलने के साथ-साथ अपने अलग-अलग बिजेनस वेन्चर्स पर फोकस कर रहे हैं. आइए धोनी के अलग-अलग बिजनेस वेन्चर्स पर एक नजर डालते हैं.
महेंद्र सिंह धोनी को 'गॉड गिफ्टेड' क्रिकेटर माना जाता रहा है. एक दशक से भी अधिक समय से उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से टीम इंडिया में नए उदाहरण स्थापित किए हैं. एक लीडर के रूप में उनकी क्षमताएं अद्भुत थीं. क्रिकेट में उनके दिमाग को सबसे तेज माना जाता है. कई बड़े-बड़े दिग्गज क्रिकेट में धोनी के दिमाग की मिसाल देते हैं. माइंड था. पिछले साल अगस्त में क्रिकेट से संन्यास लेने के के बाद धोनी अब आईपीएल में खेलने के साथ-साथ अपने अलग-अलग बिजेनस वेन्चर्स पर फोकस कर रहे हैं. आइए धोनी के अलग-अलग बिजनेस वेन्चर्स पर एक नजर डालते हैं. (MS Dhoni/Instagram)
स्पोर्ट्स फ्रैंचाइजीसः महेंद्र सिंह दोनी धोनी इंडियन सुपर लीग में खेलने वाली फुटबॉल टीम चेनियन एफसी के बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ मालिक हैं. उन्होंने कई बार आईएसएल सीजन के दौरान मैच देखते हुए भी देखा गया है. इसके अलावा धोनी भारतीय हॉकी लीग में रांची रेय्स के भी सह स्वामी है. रांची रेय्स को पहले रांची रिन्हॉस के नाम से जाना जाता था. इसने 2015 में लीग जीती थी. फुटबॉल और हाकी के अलावा धोनी सुपरस्पोर्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप टीम, जिसे माही रेसिंग टीम इंडिया भी कहा जाता है, के मालिक हैं. (MS Dhoni/Instagram)
सेवन ब्रांड: 2016 में महेंद्र सिंह धोनी ने लाइफस्टाइयल ब्रांड सेवन लॉन्च किया था. उन्होंने अपने जर्सी नंबर सात पर ही इसका नाम रखा था. सेवन क्लॉथिंग और फुटवियर में डील करती है. सेवन में धोनी फुटवियर के मालिक हैं. इसके अलावा Rhiti sports ग्रुप की कंपनी RS Seven लाइफस्टाइल के ब्रांड एंबेस्डर भी हैं. (MS Dhoni/Instagram)
Rhiti sports: पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के Rhiti sports में भी हिस्सेदारी रखते हैं. यह एक स्पोर्ट्स मैनेजमेंट-मार्केटिंग कंपनी है. इसके साथ भुवनेश्वर कुमार, फाफ डुप्लेसी और मोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी जुड़े हैं. (Arun Pandey/Instagram)
स्पोर्ट्स फिट वर्ल्ड प्राइवेट लिमिडेट: धोनी स्पोर्ट्स फिट वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड ब्रांड के नाम से फिटनेस मार्केट में भी प्रवेश कर चुके हैं. फिटनेस के प्रति धोनी का प्रेम यहां दिखाई पड़ता है. स्पोर्ट्स फिट के फिलवक्त दिल्ली, मुंबई, गाजियाबाद, गुड़गांव और अन्य शहरों में 11 स्टूडियो हैं. (sportsfit_world/Instagram)
खाताबुकः महेंद्र सिंह धोनी ने हाल ही में बेंगलुरु स्थित स्टार्ट अप खाताबुक में भी निवेश किया है. वह खुद इस ऐप के ब्रांड एंबेस्डर हैं. इस कंपनी ने 29 मिलियन अमेरिकी डालर्स इकट्ठे किए हैं. धोनी का भी इसमें बहुत सा पैसा लगा है. यह कंपनी छोटे बिजनेस के अकाउंट्स और खातों को मैनेज करती है. (Khatabook/Instagram)
जैविक खेतीः व्यावसायिक वेंचर्स के अलावा धोनी ने रांची में जैविक खेती पर भी पैसा लगाया है. 43 एकड़ फॉर्म हाउस में वह 10 एकड़ का इस्तेमाल खेती के लिए कर रहे हैं. स्ट्राबैरीज, मटर, टमाटर, बंदगोभी और कई अन्य सब्जियां वह पैदा करते हैं. यहां पैदा हुए फल दुबई में भी निर्यात किए जाते हैं और धोनी को इससे अच्छा मुनाफा होता है. (MS Dhoni/Instagram)