Advertisement

श्रेयस अय्यर ने बदला अपना लुक, बाल करवाए ग्रे, फैन्स बोले-एकदम कड़क

Last Updated:

क्रिकेट से दूर श्रेयस अय्यर का नया लुक (shreyas iyer new look) सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. कंधे की चोट की वजह से श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में हिस्‍सा नहीं लिया था और इसके बाद वह श्रीलंका दौरे पर भी नहीं जा पाए.

1/6
नई दिल्ली. भारत के स्टार क्रिकेटर और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपने नए लुक से फैंस का हैरान कर दिया है. अय्यर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और इंस्टाग्राम पर लगातार अपने फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं. पिछले दिनों अय्यर ने ग्रे रंग से बालों को रंगा है और साथ में कैप्‍शन दिया, 'ताजा बालों की सांस की तरह.' (फोटो साभार-shreyas41)
2/6
<br />श्रेयस अय्यर के नए लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. एक फैंस ने उनके हेयरस्टाइल को एकदम कड़क बताया है. इंस्टाग्राम पर अय्यर को 50 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. (फोटो साभार-shreyas41)
3/6
<br />अय्यर को मार्च महीने में भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज के दौरान चोट लग गई थी. इसके बाद उन्हें कंधे की सर्जरी करानी पड़ी थी. श्रेयस अय्यर इसके बाद आईपीएल 2021 में भी भाग नहीं ले सके. इसके अलावा वो श्रीलंका दौरा का हिस्सा भी नहीं बन सके. (Photo shreyas iyer Twitter)
4/6
shreyas iyer, india vs sri lanka, ind vs sl, ind vs sl schedule, श्रेयस अय्यर, भारत-श्रीलंका
श्रेयस अय्यर भारतीय वनडे और टी20 टीम के अहम सदस्य हैं. अय्यर ने भारत की तरफ से 22 वनडे और 28 टी20 मैच खेले हैं. (फोटो-एएफपी)
5/6
श्रेयस अय्यर 22 टी20 मैचों में करीब 43 की औसत से 813 रन बनाए हैं. उनके नाम एक शतक और आठ अर्धशतक दर्ज है.
6/6
अय्यर ने 28 टी20 मैचों में तीन अर्धशतक की बदौलदत 550 रन बनाए हैं.
homesports
श्रेयस अय्यर ने बदला अपना लुक, बाल करवाए ग्रे, फैन्स बोले-एकदम कड़क