Advertisement

IPL इतिहास की टॉप 5 पार्टनरशिप, विराट कोहली-एबी डिविलियर्स ने मचा रखी है धूम, देखें लिस्ट में कौन-कहां?

Written by:
Edited by:
Last Updated:

Top 5 Highest Partnership In IPL: आईपीएल में आए दिन कई बड़े रिकॉर्ड टूटते रहते हैं और बनते रहते हैं. आज हम आपको आईपीएल इतिहास की पांच बड़ी पार्टनरशिप के बारे में बताएंगे. विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने 2 बार बड़ी पार्टनरशिप की है. इस लिस्ट में उनका नाम दो बार है.

1/5
ab de villliers, virat kohli
आईपीएल में सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के नाम है. उन्होंने साल 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ बेहतरीन 229 रनों की पार्टनरशिप की थी. आईपीएल के इतिहास में आज तक का यह सर्वश्रेष्ठ पार्टनरशिप स्कोर है. कोई भी जोड़ी इसे अभी तक नहीं तोड़ सकी है.  PIC Credit- BCCI/IPL
2/5
virat kohi and ab de villiers
दूसरे नंबर पर भी विराट कोहली और एबी डिविलियर्स हैं. इन दोनों बल्लेबाजों ने साल 2015 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 215 रनों की नाबाद पारी पार्टनरशिप की थी. उन्होंने दूसरे विकेट के लिए यह साझेदारी की थी. डिविलियर्स ने इस मैच में 59 गेंदों में 133 रन बनाए थे.  PIC Credit- BCCI/IPL
3/5
quinton de kock and kl rahul
<br />तीसरे नंबर पर केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक हैं.  उन्होंने साल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 210 रनों की नाबाद पार्टनरशिप की थी. उन्होंने लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम में रहते हुए यह कारनामा किया था. क्विंटन डिकॉक ने इस मैच में 70 गेंदों में 140 रनों की पारी खेली थी. PIC Credit- LSG/Twitter
4/5
shaun marsh and adam gilchrist
<br />चौथे स्थान पर एडम गिलक्रिस्ट और शॉन मार्श हैं. दोनों ने साल 2011 में आरसीबी के खिलाफ 206 रनों की पार्टनरशिप की थी. उन्होंने यह कारनामा किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए किया था. आईपीएल के इतिहास में यह पहली बार हुआ था, जब किसी जोड़ी ने 200 रनों की पार्टनरशिप की थी. PIC Credit- BCCI IPL
5/5
chris gayle and virat kohli
पांचवे नंबर पर क्रिस गेल और विराट कोहली है. विराट कोहली और क्रिस गेल ने साल 2012 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 204 रनों की नाबाद पार्टनरशिप की थी.‍ क्रिस गेल ने इस मैच में शतक जड़ा था. उन्होंने 62 गेंदों में 128 रनों की पारी खेली थी. PIC Credit- AFP
homesports
IPL इतिहास की टॉप 5 पार्टनरशिप, कोहली-डिविलियर्स ने मचा रखी है धूम!