Advertisement

कभी फटे जूते चिपकाकर खेलने को था मजबूर... अब ऑस्ट्रेलिया में किया धांसू प्रदर्शन, रचा इतिहास

Last Updated:

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मैच में 3 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है. ऐसा पहली बार हुआ है जब जिम्बाब्वे ने वनडे में मेजबानों को उनके घर में जाकर शिकस्त दी है. जिम्बाब्वे की इस ऐतिहासिक जीत में ऑलराउंडर रेयान बर्ल का अहम योगदान रहा जिन्होंने अपनी लेग ब्रेक गेंदबाजी से कंगारुओं को एक के बाद एक शिकार किया. बर्ल ने 3 ओवर में 10 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा, जिनमें विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के विकेट शामिल थे.

1/7
ryan burl, all rounder ryan burl, ryan burl five wickets haul vs australia, australia vs zimbabwe odi, aus vs zim odi series, zim vs aus 3rd odi, zimbabwe creats history vs australia, ryan burl bowling vs australia, ryan burl fifer against australia, who is ryan burl, ryan burl cricketer, ऑस्ट्रेलिया बनाम जिम्बाब्वे, कौन हैं रेयान बर्ल
जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया (Australia vs Zimbabwe) को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. नतीजतन मेजबान टीम 141 रन पर ढेर हो गई. जिम्बाब्वे ने पहले 10 ओवर के अंदर ही तीन विकेट झटक लिए थे जिससे कि ऑस्ट्रेलिया आखिर तक नहीं उबर पाया. (Instagram)
2/7
ryan burl, all rounder ryan burl, ryan burl five wickets haul vs australia, australia vs zimbabwe odi, aus vs zim odi series, zim vs aus 3rd odi, zimbabwe creats history vs australia, ryan burl bowling vs australia, ryan burl fifer against australia, who is ryan burl, ryan burl cricketer, ऑस्ट्रेलिया बनाम जिम्बाब्वे, कौन हैं रेयान बर्ल
जवाब में जिम्बाब्वे ने 66 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर दिया. उसकी तरफ से कप्तान रेजिस चकाब्वा ने सबसे अधिक 37 रन बनाए जबकि तदिवानाशे मारुमनी ने 35 रन का योगदान दिया. (Instagram)
3/7
ryan burl, all rounder ryan burl, ryan burl five wickets haul vs australia, australia vs zimbabwe odi, aus vs zim odi series, zim vs aus 3rd odi, zimbabwe creats history vs australia, ryan burl bowling vs australia, ryan burl fifer against australia, who is ryan burl, ryan burl cricketer, ऑस्ट्रेलिया बनाम जिम्बाब्वे, कौन हैं रेयान बर्ल
जिंबाब्वे ने सात विकेट पर 142 रन बनाकर जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया की ओर से अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड नहीं तीन विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया की पारी बहुत सस्ते में सिमट सकती थी लेकिन सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने एक छोर संभाले रखा और 96 गेंदों पर 94 रन बनाए. उनके अलावा केवल ग्लेन मैक्सवेल (19) दोहरे अंक में पहुंचे. (Instagram)
4/7
ryan burl, all rounder ryan burl, ryan burl five wickets haul vs australia, australia vs zimbabwe odi, aus vs zim odi series, zim vs aus 3rd odi, zimbabwe creats history vs australia, ryan burl bowling vs australia, ryan burl fifer against australia, who is ryan burl, ryan burl cricketer, ऑस्ट्रेलिया बनाम जिम्बाब्वे, कौन हैं रेयान बर्ल
28 वर्षीय रेयान बर्ल (Ryan Burl) वही खिलाड़ी हैं जो कभी फटे जूते चिपकाकर क्रिकेट खेलते थे. पिछले साल यानी साल 2021 में कोरोनाकाल में रेयान बर्ल ने सोशल मीडिया के अपने ऑफिशियल ट्विटल हैंडल पर अपने फटे जूतों का एक फोटो शेयर किया था. (Instagram)
5/7
ryan burl, all rounder ryan burl, ryan burl five wickets haul vs australia, australia vs zimbabwe odi, aus vs zim odi series, zim vs aus 3rd odi, zimbabwe creats history vs australia, ryan burl bowling vs australia, ryan burl fifer against australia, who is ryan burl, ryan burl cricketer, ऑस्ट्रेलिया बनाम जिम्बाब्वे, कौन हैं रेयान बर्ल
बर्ल ने बताया था कि उनके पास कोई स्पॉन्सर नहीं है. इसलिए वह फटे जूते चिपकाकर खेलते हैं. बर्ल ने इसके साथ ही मदद की अपील की थी कि कोई कंपनी उनकी जिम्बाब्वे टीम को स्पॉन्सर कर दे. इसके बाद जूते बनाने वाली एक मशहूर कंपनी ने पूरी जिम्बाब्वे टीम को प्रायोजित करने फैसला किया. (Instagram)
6/7
ryan burl, all rounder ryan burl, ryan burl five wickets haul vs australia, australia vs zimbabwe odi, aus vs zim odi series, zim vs aus 3rd odi, zimbabwe creats history vs australia, ryan burl bowling vs australia, ryan burl fifer against australia, who is ryan burl, ryan burl cricketer, ऑस्ट्रेलिया बनाम जिम्बाब्वे, कौन हैं रेयान बर्ल
रेयान बर्ल ने हाल में बांग्लादेश के खिलाफ एक ओवर में 34 रन ठोक डाले थे. पिछले महीने यानी अगस्त 2022 में बर्ल ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 मैच में नसूम अहमद के एक ओवर में 5 छक्के और एक चौका जड़ा था. (Instagram)
7/7
ryan burl, all rounder ryan burl, ryan burl five wickets haul vs australia, australia vs zimbabwe odi, aus vs zim odi series, zim vs aus 3rd odi, zimbabwe creats history vs australia, ryan burl bowling vs australia, ryan burl fifer against australia, who is ryan burl, ryan burl cricketer, ऑस्ट्रेलिया बनाम जिम्बाब्वे, कौन हैं रेयान बर्ल
बर्ल ने 28 गेंदों में 54 रनों की विस्फोटक पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में कुल 6 छक्के लगाए. उनकी ताबड़तोड़ हिटिंके दम पर ही जिम्बाब्वे का स्कोर 156 तक पहुंचा.(Instagram)
homesports
कभी फटे जूते चिपकाकर खेलने को था मजबूर... अब ऑस्ट्रेलिया में रचा इतिहास