रांची की इस ग्राउंड में बदली धोनी की किस्मत, दिल्ली से मुंबई तक मचाया था तहलका
Last Updated:
Dhoni Unknown Stories: झारखंड की राजधानी रांची में वैसे तो कोई सारे ग्राउंड है. लेकिन एक ग्राउंड ऐसा है जिसको एमएस धोनी के छक्के चौके के लिए जाना जाता है. क्या आप जानते हैं इस ग्राउंड का नाम?

हम बात कर रहे हैं झारखंड की राजधानी रांची के हरमू ग्राउंड की. जिसमे अक्सर आपने क्रिकेट प्लेयर को प्रैक्टिस करते हुए या फुटबॉल खेलते हुए देखा होगा. खेल प्रेमियों के लिए यह ग्राउंड किसी मंदिर से कम नहीं है.

यहां पर अंदर 16, अंदर-19 और किसी स्कूल का ऑफिशियल मैच का भी आयोजन होता है. ऐसे में मात्र 18 साल की उम्र में महेंद्र सिंह धोनी ने भी यहां पर अपने स्कूल जेवीएम शामली की तरफ से मैच खेला था.
Advertisement

खास बात यह थी कि धोनी ने इस मैच में डबल सेंचुरी लगाई थी. कम उम्र में चौके-छक्के की उन्होंने इस तरह बरसात की थी कि आसपास से गुजरते हुए लोग भी हक्के बक्के रह गए थे.

इसी मैच के बाद स्कूल के प्रिंसिपल ने भी देखकर बोला था कि धोनी एक दिन बहुत बड़ा स्टार बनेगा. इसके अंदर स्टार बनने की काबिलियत है. अपने प्रदर्शन से एक दिन यह शहर ही नहीं पूरे देश का नाम रोशन करेगा.