कपड़े धोते समय Washing Machine में डाल दें एक पेन किलर और देखिए 'जादुई' कमाल! हैरान होना तय
Written by:
Agency:News18Hindi
Last Updated:
Washing clothes techniques: वाशिंग में कपड़े धोने के लिए बाजार में एक से बढ़ कर एक डिटर्जेंट पाउडर मौजूद हैं. साथ ही बढ़ियां लिक्विड वाश भी मिलता है. लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपके सफेद कपड़े चकाचक हो जाएं तो लॉन्ड्री धोते समय इस एक दवाई का इस्तेमाल करें. कपड़े नए जैसे चमकने लगेंगे. जानिए कौन सी है वह मेडिसिन.

Washing Machine Tips: वाशिंग का इस्तेमाल अब लगभग ज़्यादातर घरों में होने लगा है. पहले घर के कपड़ों को घंटों लेकर बैठना पड़ता था, वही अब वाशिंग मशीन की मदद से घंटों का काम मिनटों में होने लगा है. कपड़ो की सफेदी बरकरार रखने के लिए बाज़ार में एक से बढ़ कर एक प्रोडक्ट आ गए हैं, लेकिन मॉडर्न और एडवांस वाशिंग मशीनों में कपड़े धोने वाले बेहतरीन डिटर्जेंट और वॉश साइकल के साथ भी, यह सुनिश्चित करना लगभग असंभव है कि सफेद कपड़े चमकते हुए सफेद बने रहें. सफेद कपड़े अगर अच्छे से सफेद न हो तो बहुत बुरे लगते हैं.

मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि आपके मेडिसिन बॉक्स में एक ऐसी चीज़ मौजूद है जिससे आपके सफेद कपड़े एकदम चकाचक हो जाएंगे. यहां हम बात कर रहे हैं एस्पिरिन की, जिसकी मदद से कपड़ों को चमकदार बन जाएंगे. अगर आपको आपकी लॉन्ड्री पूरी तरह से सफेद चाहिए तो 325 मिलीग्राम की पांच एस्पिरिन की गोलियों का इस्तेमाल करना होगा.
Advertisement

गोलियों को घुलने के लिए एक बड़े कटोरे या गर्म पानी के टब में डाल दें. इस एस्पिरिन पानी को तब तक हिलाएं जब तक कि सभी गोलियां पूरी तरह से घुल न जाएं. यह सुनिश्चित करने के लिए कि गोलियां तेजी से घुल जाएं, आप उन्हें पानी में डालने से पहले टुकड़ों में भी तोड़ सकते हैं.

इसके बाद, डल हो चुके सफेद कपड़ों को एस्पिरिन के पानी वाले कटोरे या टब में रखें और उन्हें आठ घंटे तक भीगने के लिए छोड़ दें. आप वॉशिंग मशीन में बस कुछ एस्पिरिन भी मिला सकते हैं, लेकिन भिगोने का तरीका बेहतर काम करता है. लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि कपड़ों को भीगने के बाद भी आपको उन्हें सामान्य रूप से वॉशिंग मशीन में धोना होगा.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।