गर्मी की शुरुआत हो चुकी है, और लगभग सभी के घरों में पंखा भी चालू हो गया है. ज़्यादातर लोगों ने गर्मी की तैयारी करना शुरू कर दिया है. कुछ लोग कूलर की घास बदलने में लगे हुए हैं, तो कुछ कूलर की सर्विसिंग कराने के लिए सस्ती डील तलाश कर रहे हैं. हम सभी के मन में ये ख्याल तो आता ही है कि जिसके घर में एसी है वह ज़्यादा सुकून से रहता होगा, क्योंकि कूलर से एसी का कोई मुकाबला ही नहीं है. (Photo: Amazon)
ये कूलर ऐसा है कि आपके कमरे को मनाली, शिमला बना देगा. फ्लिपकार्ट से मिली जानकारी के मताबिक इस कूलर AC का एयरफ्लो 20 फीट है. ग्राहकों को इसमें 3 साइड कूलिंग पैड मिलेगा. इसे चलने के लिए 230v-50Hz बिजली की ज़रूरत होती है. बताया जा रहा है कि इसका कूलिंग कवरेज एरिया 2000 स्क्वैर फीट है. इससे आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि अगर आपका रूम 15/15 का है तो इसकी कूलिंग किस कदर ज़बरदस्त होगी. Photo: Amazon
इस कूलर का वजन 10 किलो है. इस कूलर में एक्सपैंडेबल वाटर टैंक मौजूद है. इसकी बॉडी प्लास्टिक की है. ग्राहक इस Symphony 15 L Room/Personal Air Cooler को प्लेटफॉर्म अमेज़न से खरीद सकते हैं. यहां इसकी कीमत 14,999 रुपये रखी गई है. इस कूलर एसी की खरीद पर 1 साल की वारंटी ऑफर की जा रही है. Photo: Amazon
Tech Knowledge: कमरे में किस साइज का लगाएं पंखा? छोटा-बड़ा फैन लगाने से हवा पर पड़ता है असर?
PHOTO: शहर के ऊपर चलेगी ट्राॅली कार; काशी में दुनिया का तीसरा ऐसा रोप-वे,PM MODI ने रखी नींव, देखें फर्स्ट लुक
इस DM की हो रही है तारीफ... 5 टीवी मरीजों को लिया गोद, 6 महीने तक खानपान से लेकर दवाई का उठाएंगे खर्चा
नानी की 'दसारा' पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, 16 सीन्स को किया डिलीट, 'भोला' को पछाड़ पाएगी फिल्म?