Advertisement

सस्ते Cooler के सामने दूर-दूर नहीं टिकते महंगे वाले AC, पंखे जितना आएगा बिजली बिल, ठंड से कांपने लगेंगे

Written by:
Last Updated:

अगर आप इस गर्मी ठंड मिटाने के लिए एसी खरीदने के लिए सोच रहे हैं, लेकिन बजट का समझ में नहीं आ रहा है तो आपके लिए बाज़ार में परफेक्ट कूलर मिल रहा है, जो देखने में और कूलिंग के मामले में कहीं से भी कूलर नहीं लगता है.

1/6
गर्मी का आगाज़ हो चुका है, और लगभग सभी के घरों में पंखा भी चालू हो गया है. ज़्यादातर लोगों ने गर्मी की तैयारी करना शुरू कर दिया है. कुछ लोग कूलर की घास बदलने में लगे हुए हैं, तो कुछ कूलर की सर्विसिंग कराने के लिए सस्ती डील तलाश कर रहे हैं. हम सभी के मन में ये ख्याल तो आता ही है कि जिसके घर में एसी है वह ज़्यादा सुकून से रहता होगा, क्योंकि कूलर से एसी का कोई मुकाबला ही नहीं है.
गर्मी की शुरुआत हो चुकी है, और लगभग सभी के घरों में पंखा भी चालू हो गया है. ज़्यादातर लोगों ने गर्मी की तैयारी करना शुरू कर दिया है. कुछ लोग कूलर की घास बदलने में लगे हुए हैं, तो कुछ कूलर की सर्विसिंग कराने के लिए सस्ती डील तलाश कर रहे हैं. हम सभी के मन में ये ख्याल तो आता ही है कि जिसके घर में एसी है वह ज़्यादा सुकून से रहता होगा, क्योंकि कूलर से एसी का कोई मुकाबला ही नहीं है. (Photo: Amazon)
2/6
लेकिन अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो सरासर गलत हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि एक ऐसा कूलर भी है जो एसी को कहीं टिकने नहीं देता है. यहां हम बात कर रहे हैं Symphony के लेटेस्ट कूलर की. ये ऐसा खास कूलर है जिसके लिए आपको घर में जगह नहीं बनानी पड़ेगी. Photo: Amazon
लेकिन अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो सरासर गलत हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि एक ऐसा कूलर भी है जो एसी को कहीं टिकने नहीं देता है. यहां हम बात कर रहे हैं Symphony के लेटेस्ट कूलर की. ये ऐसा खास कूलर है जिसके लिए आपको घर में जगह नहीं बनानी पड़ेगी. Photo: Amazon.
3/6
Symphony 15 L Room/Personal Air Cooler 15 लीटर ऑप्शन में आता है. ग्राहक इसे एसी की तरह दीवार पर लगा सकते हैं, और ये कूलर वॉल माउंटेड AC की तरह फिट हो जाता है. अच्छी बात ये है कि इसे एसी की तरह रिमोट से ऑपरेट किया जा सकता है.
Symphony 15 L Room/Personal Air Cooler 15 लीटर ऑप्शन में आता है. ग्राहक इसे एसी की तरह दीवार पर लगा सकते हैं, और ये कूलर वॉल माउंटेड AC की तरह फिट हो जाता है. अच्छी बात ये है कि इसे एसी की तरह रिमोट से ऑपरेट किया जा सकता है. Photo: Amazon
4/6
ये कूलर ऐसा है कि आपके कमरे को मनाली, शिमला बना देगा. फ्लिपकार्ट से मिली जानकारी के मताबिक इस कूलर AC का एयरफ्लो 20 फीट है. ग्राहकों को इसमें 3 साइड कूलिंग पैड मिलेगा. इसे चलने के लिए 230v-50Hz बिजली की ज़रूरत होती है. बताया जा रहा है कि इसका कूलिंग कवरेज एरिया 2000 स्क्वैर फीट है. इससे आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि अगर आपका रूम 15/15 का है तो इसकी कूलिंग किस कदर ज़बरदस्त होगी.
ये कूलर ऐसा है कि आपके कमरे को मनाली, शिमला बना देगा. फ्लिपकार्ट से मिली जानकारी के मताबिक इस कूलर AC का एयरफ्लो 20 फीट है. ग्राहकों को इसमें 3 साइड कूलिंग पैड मिलेगा. इसे चलने के लिए 230v-50Hz बिजली की ज़रूरत होती है. बताया जा रहा है कि इसका कूलिंग कवरेज एरिया 2000 स्क्वैर फीट है. इससे आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि अगर आपका रूम 15/15 का है तो इसकी कूलिंग किस कदर ज़बरदस्त होगी. Photo: Amazon
5/6
इस कूलर को व्हाइट, क्लाउट कलर ऑप्शन में घर लाया जा सकता है. यूज़र्स को इस कूलर में कई तरह के मोड दिए जाते हैं, जिसमें कूलिंग मोड, स्विंग मोड मिलता है.
इस कूलर को व्हाइट, क्लाउट कलर ऑप्शन में घर लाया जा सकता है. यूज़र्स को इस कूलर में कई तरह के मोड दिए जाते हैं, जिसमें कूलिंग मोड, स्विंग मोड मिलता है. Photo: Amazon
6/6
इस कूलर का वजन 10 किलो है. इस कूलर में एक्सपैंडेबल वाटर टैंक मौजूद है. इसकी बॉडी प्लास्टिक की है. ग्राहक इस Symphony 15 L Room/Personal Air Cooler को प्लेटफॉर्म अमेज़न से खरीद सकते हैं. यहां इसकी कीमत 14,999 रुपये रखी गई है. इस कूलर एसी की खरीद पर 1 साल की वारंटी ऑफर की जा रही है.
इस कूलर का वजन 10 किलो है. इस कूलर में एक्सपैंडेबल वाटर टैंक मौजूद है. इसकी बॉडी प्लास्टिक की है. ग्राहक इस Symphony 15 L Room/Personal Air Cooler को प्लेटफॉर्म अमेज़न से खरीद सकते हैं. यहां इसकी कीमत 14,999 रुपये रखी गई है. इस कूलर एसी की खरीद पर 1 साल की वारंटी ऑफर की जा रही है. Photo: Amazon
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
hometech
सस्ते Cooler के सामने दूर-दूर नहीं टिकते महंगे वाले AC, पंखे जितना आएगा बिल