कितने प्रतिशत पर चार्ज करना चाहिए फोन, कितने पर कर देना चाहिए बंद? जिससे भी पूछो- देता गलत जवाब
Written by:
Agency:News18Hindi
Last Updated:
When to plugin phone charger : फोन एक पोर्टेबल गैजेट है. इसलिए इसमें बैटरी लगी होती है. फोन को लंबे समय तक चलाने के लिए बैटरी का सही कंडीशन में होना काफी जरूरी होता है. फोन से आजकल छोटे-बड़े कई तरह के काम हो जाते हैं. घर से बाहर रहने पर फोन की बैटरी अगर साथ न दे या खराब होने पर अचानक कम हो जाए तो काफी दिक्कत हो सकती है. ऐसे कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है. यूजर्स के लिए ये जानना भी बहुत जरूरी है कि फोन को कब चार्जिंग पर लगाना चाहिए.

आजकल लगभग हर हाथ में फोन दिखाई देता है. क्योंकि, फोन से ढेरों काम हो जाते हैं. फोन के चलने के लिए बैटरी एक बहुत जरूरी कंपोनेंट है. ऐसे में इसका खासतौर पर ख्याल रखना जरूरी होता है. लेकिन, ज्यादातर लोगों को कई बातों की जानकारी नहीं होती. (Image- ShutterStock)

फोन को कितने प्रतिशत बैटरी होने पर चार्ज करना है. ये एक छोटी सी जानकारी है. लेकिन, न जानने की वजह से अक्सर लोग गलती करते हैं. ज्यादातर लोग चाहते हैं कि फोन जब चार्जिंग में लगा हो तो 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाए. ताकि जल्द बैटरी खत्म न हो और इसी तरह काफी लोग 15 प्रतिशत या इससे कम तक बैटरी के गिरने पर ही चार्जिंग पर फोन को लगाते हैं. लेकिन, ये गलत प्रैक्टिस है. (Image- ShutterStock)
Advertisement

एक्सपर्ट्स मानते हैं कि पहले की एसिड बैटरी की तरह अगली चार्जिंग से पहले फोन की बैटरी को पूरी तरह खत्म होने का इंताजर नहीं करना चाहिए. जबकि ऐसा करने से मॉर्डन जमाने की लिथियम बैटरी आयन बैटरी को नुकसान पहुंच सकता है. (Image- ShutterStock)

तो किस परसेंटेज पर फोन को चार्ज करना चाहिए? एक्सपर्ट्स के मुताबिक फोन की बैटरी को बेहतर रखने के लिए बेस्ट प्रैक्टिस ये है कि इसे करीब 20 प्रतिशत तक गिरने पर फोन को चार्जिंग पर लगाना चाहिए और इसे 80-90 प्रतिशत तक ही चार्ज करना चाहिए. (Image- ShutterStock)
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।