कर्व्ड डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग वाला सस्ता फोन मिल रहा है और भी सस्ता, खरीदने को टूट पड़े लोग!
Written by:
Agency:News18Hindi
Last Updated:
Lava Agni 2 5G को भारत में इस साल मई में लॉन्च किया गया था. ये एक बजट स्मार्टफोन है जो कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है. साथ ही इसमें कई और धमाकेदार फीचर्स भी मिलते हैं. फिलहाल इस फोन को अमेजन से काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है.

Lava Agni 2 5G को भारतीय बाजार में 21,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. फिलहाल ये स्मार्टफोन 19,999 रुपये में अमेजन पर लिस्टेड है. यानी फोन पर 2,000 रुपये का फ्लैट दिया जा रहा है. (Image- Lava)

अगर ग्राहक HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से EMI ट्रांजैक्शन करेंगे तो उन्हें 500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट भी मिलेगा. ग्राहकों को फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. इससे ग्राहक 18,700 रुपये तक अतिरिक्त छूट पा सकते हैं. (Image- Lava)
Advertisement

एक्सचेंज पर ग्राहकों को 5,000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट भी मिलेगा. ऐसे में ग्राहक डिस्काउंट और एक्सचेंज डिस्काउंट को 14,499 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीद पाएंगे. साथ ही फोन के एक्सचेंज वाली कीमत उसके कंडीशन पर निर्भर करेगी. (Image- Lava)

फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच FHD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है. साथ ही इस फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है. (Image- Lava)
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।