Motorola Moto X40: अगले महीने लॉन्च होगा यह दमदार स्मार्टफोन, जानिए क्यों है यह चर्चा में?
Written by:
Agency:News18Hindi
Last Updated:
Motorola Moto X40- मोटोरोला के फ्लैगशिप फोन, मोटोरोला मोटो एक्स40 (Motorola Moto X40) काफी चर्चा में है. कुछ लिक्स में इसके कई फीचर्स सामने आ चुके हैं. Moto X40 नवीनतम क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस होगा. यह प्रोसेसर पिछली पीढ़ी के प्रोसेसर की तुलना में 35 प्रतिशत फास्ट तो होगा ही साथ ही 46 प्रतिशत कम पावर भी यूज करेगा. मोटो एक्स40 के दिसंबर, 2022 में लॉन्च होने की उम्मीद है. हालांकि, कंपनी ने अभी आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा नहीं की है.

IP68 रेटिंग : Moto X40 डस्ट और वाटर रेजिसटेंस के लिए IP68 रेटिंग के साथ आ सकता है. जिसका अर्थ है कि डिवाइस को अगर 30 मिनट तक 1.5 मीटर गहरे पानी में भी छोड़ा जाए तो इसमें पानी नहीं घुस सकता.

बैटरी : Moto X40 में 4,950mAh या 4,450mAh की बैटरी हो सकती है जो फॉस्ट चार्जिंग फीचर से लैस होगी.
Advertisement

डिस्प्ले : Moto X40 में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले लगा हो सकता है जिसका रेजोल्यूशन 1080 × 2400 होगा. इसमें 10-बिट कलर और एक अंडर-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर लगे होने की संभावना है.

स्टोरेज : Moto X40 के तीन वेरिएंट आ सकते हैं. 8GB, 12GB और 18GB रैम के साथ 128GB, 256GB और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ कंपनी फोन लॉन्च कर सकती है.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।