Realme 10 5G फोन हुआ लॉन्च, कम दाम में मिलेगा ट्रिपल रियर कैमरा और दमदार प्रोसेसर
Written by:
Agency:News18Hindi
Last Updated:
रियलमी 10 5G की मार्केट में एंट्री हो गई है. यह फोन 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 5000mAh की बैटरी भी दे रही है. यह फोन यह रिजिन डौजिन (गोल्ड) और स्टोन क्रिस्टल ब्लैक जैसे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.

इस हफ्ते की शुरुआत में रियलमी ने दुनिया भर में Realme 10 4G फोन लॉन्च किया था. कंपनी ने इस फोन में MediaTek Helio G99 चिपसेट दिया था. रियलमी ने अब मार्केट में Realme 10 5G फोन पेश किया है. Realme 10 5G में कंपनी 90Hz रिफ्रेश रेट वाली एलसीडी डिस्प्ले, 50-मेगापिक्सेल के साथ ट्रिपल कैमरा और डाइमेंशन 700 चिपसेट ऑफर कर रही है.

Realme 10 में 6.6-इंच का LCD पैनल है जिसमें टियरड्रॉप नॉच दिया गया है. यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. रियलमी अपने इस लेटेस्ट 5G फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर ऑफर कर रही है. यह 5G फोन 8जीबी+128जीबी और 8जीबी+256जीबी वेरिएंट में आता है.
Advertisement

Realme 10 5G फोन Android 12 OS पर चलता है. फोन में एडिशनल स्टोरेज के लिए एक माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है. हुड के तहत, यह फोन 5,000mAh की बैटरी पैक करता है जो USB-C पोर्ट के जरिए 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

फोटोग्राफी के लिए कंपनी फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप ऑफर कर रही है. इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक एआई लेंस शामिल है. वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर दिए गए हैं. सिक्योरिटी के लिए फोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है.
Advertisement

कंपनी ने फिलहाल Realme 10 को ने चीन के बाजार में पेश किया है, जहां फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,299 युआन (करीब 16,650 रुपये) और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,599 युआन (करीब 18 हजार रुपये) है. यह रिजिन डौजिन (गोल्ड) और स्टोन क्रिस्टल ब्लैक जैसे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।