आज 12 बजे से शुरू होगी Xiaomi के नए टीवी की सेल, ये हैं ऑफर्स
Agency:News18Hindi
Last Updated:
दोनों टीवी को आप आज दोपहर 12 बजे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट mi.com और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं

चीन की दिग्गज मोबाइल निर्माता कंपनी Xiaomi हाल ही में भारत में 55-इंच का स्मार्ट टीवी Mi LED TV 4X Pro और 44-इंच का Mi TV 4A Pro लॉन्च किया है. इन दोनों टीवी की बिक्री आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी जिसे आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट mi.com और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. इसके कीमत की बात करें तो Mi LED TV 4X Pro को आप 39,999 रुपये और Mi TV 4A Pro को आप 22,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

ये है ऑफर- अगर आप इस टीवी को HDFC कार्ड के जरिए खरीदते हैं तो आपको 1,500 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा. शियोमी के अनुसार Mi LED TV 4A Pro में 7 लाख से ज्यादा घंटों के कॉन्टेंट हैं.
Advertisement

Mi LED TV 4X Pro के फीचर्स- अगर इसके फीचर्स की बात करें तो Mi LED TV 4X Pro में Xiaomi का कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम PatchWall OS है. इसके अलावा इसमें 4K HDR LED डिस्प्ले है. यह टीवी 64 बाईट क्वाडकोर प्रोसेसर से लैस है. वहीं अगर इसके स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 2 GB RAM और 8 GB इंटरनल स्टोरेज है. इस टीवी की सबसे खास बात ये है कि इसे ब्लूटूथ रिमोट वॉयस कंट्रोल के साथ पेश किया गया है. इसके अलावा इसमें इसमें 20W के बड़े स्पीकर हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 2 USB पोर्ट, 3 HDMI पोर्ट, ब्लूटूथ और Wi-Fi जैसे फीचर्स शामिल हैं.

Mi LED TV 4A Pro के फीचर्स- इसमें 43-इंच का डिस्प्ले है, जो Xiaomi के कस्टम पैचवॉल OS के साथ Android TV पर काम चलता है. इसके अलावा इसमें अल्ट्रा-ब्राइट एलईडी डिस्प्ले है और यह 64-बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर पर रन करता है. स्टोरेज के मामले में, इसमें 1GB RAM और 8GB का इंटरनल स्टोरेज है. इस टीवी की सबसे खास बात ये है कि यह AR11 ब्लूटूथ रिमोट वॉयस कंट्रोल के साथ आता है. इसके अलावा इसमें 20W के बड़े स्पीकर हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3 USB पोर्ट्स, 3 HDMI पोर्ट्स और 1 AV पोर्ट के अलावा ब्लूटूथ और Wi-Fi जैसे फीचर्स शामिल हैं.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।