Advertisement

Photos: अमृत योजना से चमका प्रयागराज का करछना स्टेशन, हाईटेक बना हर कोना; देखें ये तस्वीरें

Edited by:
Agency:Local18
Last Updated:

प्रयागराज. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को कई रेलवे स्टेशनों की सौगात दी. उन्होंने वर्चुअल तरीक से देश भर में कुल 103 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रयागराज मंडल में भी 9 स्टेशनों को विकसित किया गया है. इसमें प्रयागराज जंक्शन और मिर्जापुर के बीच में पड़ने वाला करछना स्टेशन भी है.

1/6
देश में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को लेकर भारत सरकार की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहे हैं. सड़कों को जोड़ने के लिए भारतमाला प्रोजेक्ट काम कर रहा है, दूसरी ओर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे का कायाकल्प किया जा रहा है.
2/6
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 9.8 करोड़ रुपये की लागत से प्रयागराज मंडल के करछना स्टेशन को नया स्वरूप दिया गया है. करछना स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए शौचालय से लेकर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए पैदल पुल की व्यवस्था की गई है.
3/6
अब ये साफ सफाई के मामले में प्रयागराज के बेहतरीन स्टेशनों में शामिल हो गया है. बाहर से देखने पर भी स्टेशन काफी आकर्षक और खिल गया है. अमृत भारत स्टेशन के तहत उत्तर मध्य रेलवे में कुल 46 स्टेशनों को चयनित किया गया था.
4/6
प्रयागराज के करछना स्टेशन को विकसित करने में 9.8 करोड़ रुपये की लागत आई है. इस स्टेशन पर दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधा के तहत अलग शौचालय की व्यवस्था की गई है. पार्किंग व्यवस्था, सर्कुलेटिंग एरिया फुट और ओवर ब्रिज जैसी सुविधाओं का ख्याल रखा गया है.
5/6
यात्रियों को टिकट के लिए भी बेहतरीन सुविधा कर दी गई है. स्टेशन पर वेटिंग रूम भी बनाया गया है, जिसमें बैठकर यात्री अपनी ट्रेन आने की प्रतीक्षा कर सकते हैं. उद्घाटन में शामिल मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 103 स्टेशनों का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया गया.
6/6
हमारी पहली प्राथमिकता ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को बेहतरीन सुविधा मुहैया कराने की है. इसी क्रम में आज 9.8 करोड़ रुपये की लागत से करछना स्टेशन का उद्घाटन किया गया है. इसे एक साल के भीतर विकसित कर लिया गया.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh
अमृत योजना से चमका प्रयागराज का करछना स्टेशन, हाईटेक बना हर कोना