Advertisement

संगम नगरी में अरैल घाट पर है ऐतिहासिक आश्रम, 4 किलोमीटर एरिया में है फैला, इसकी खूबसूरती देख हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

Last Updated:

Mahesh Yogi Ashram: अगर आप संगम नगरी प्रयागराज घूमने आ रहे हैं तो अरैल घाट पर स्थित महेश योगी आश्रम जरूर जाएं . यहां आश्रम की वादियां एवं मंदिर निर्माण की सुंदरता आपको बेहद ही रोमांचित कर देगी. इस मंदिर का अधिकतर हिस्सा राजस्थानी बलुआ पत्थर से बनाया जा रहा है.

1/6
local 18
प्रयागराज के अरैल घाट पर स्थित सोने के रंग का दिखने वाला यह मंदिर किसी देवी-देवता का नहीं बल्कि एक संत का है, जो अपनी शक्ति की बदौलत समाधि में रहते हुए जमीन से 6 फीट की ऊंचाई पर ऊपर उठ जाते थे.
2/6
local 18
इन महान संत का आश्रम केवल भारत में ही नहीं, बल्कि 137 देशों में फैला हुआ है. इनमें अधिकतर देश पश्चिमी हैं. वह अपने दिव्य शक्तियों और भगवान की प्रार्थना करने की विधि के बदौलत लाखों भक्तों को बनाए हुए थे.
3/6
local 18
यह प्रिया आश्रम महान संत महेश योगी का है, जो प्रयागराज में यमुना नदी के तट पर अरैल घाट पर 4 किलोमीटर में फैला हुआ है. 2008 से लगातार यह आश्रम बन ही रहा है, लेकिन अभी तक इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है.
4/6
local 18
इस आश्रम को बनाने के लिए राजस्थान का बलुआ पत्थर मंगाया जाता है, जो बारीक डिजाईन में तैयार कर मंदिर परिसर के निर्माण में काम आते हैं. बात की जाए इस मंदिर की सुंदरता की तो वह ऐसी जगह रखा गया है कि दूर से देखने के बाद स्वर्ण मंदिर जैसा लगता है.
5/6
local 18
यह महेश योगी आश्रम गंगा यमुना के संगम से ही आने वाले श्रद्धालुओं दिखने लगता है, लेकिन यहां तक आने के लिए यमुना नदी पार करने की जरूरत होती है. इसके लिए आपको नैनी ब्रिज से अरैल घाट आना होगा. जहां शानदार मंदिर को देखने के लिए सुबह 8:00 बजे से रात्रि में 9:00 बजे के बीच श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है.
6/6
local 18
इस शानदार मंदिर में प्रवेश करने के लिए किसी से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है. बस आने वाली पर्यटकों से उनसे फीडबैक के लिए उनका मोबाइल नंबर और एड्रेस सिक्योरिटी गार्ड द्वारा लिखवाया जाता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh
संगम नगरी में अरैल घाट पर है महेश योगी का आश्रम, खूबसूरती देख हो जाएंगे मंत्रम