Advertisement

यूपी के इस शहर में है दिल को सुकून देने वाला ऐतिहासिक झील, मोहित कर देंगी ये तस्वीरें

Last Updated:

बलिया जनपद का यह झील न केवल ऐतिहासिक है बल्कि पौराणिक भी है. हर किसी को सुकून देने वाला यह गोखुर झील राजा सूरथ से जुड़ा हुआ है. (रिपोर्ट - सनन्दन उपाध्याय)

1/5
सुरहा ताल
यह बलिया का वह पर्यटन स्थल है जिसे पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी ने वैश्विक पर्यटन स्थल बनाने के लिए प्रयास किए हैं. यहीं पर अयोध्या के रघुवंशी राजा सूरथ का कुष्ठ रोग दूर हुआ था इसके आसपास उन्होंने पांच बड़े मंदिरों का स्थापना भी किया था. राजा सूरथ के नाम पर ही इसका नाम सुरहा ताल पड़ा.
2/5
ऐतिहासिक झील
इतिहासकार डॉ. शिवकुमार सिंह कौशिकेय बताते हैं कि यह एक ऐतिहासिक सुरहा ताल है. जिसको कुशहृदवृंद सरोवर के नाम से भी जानते हैं. इस झील का सीधा संबंध गंगा और सरयू से है. एक तरह से इसे गंगा और सरयू का छाणन क्षेत्र भी कहा जाता है. इसके कई नाम है जैसे - गोखुर झील, पक्षी विहार और वर्तमान में इसको पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर दिया गया है.
3/5
मिट्टी है वरदान
कृषि रसायन व मृदा विज्ञान विभाग के प्रो. डा.अशोक कुमार सिंह बताते हैं कि सुरताल एक प्राकृतिक व्यवस्था है. खास बात है कि यह ताल गंगा और घाघरा दोनों से जुड़ा हुआ है. ज्यादा समय तक पानी यहां लगा रहता है जब पानी कम होता है तो भिन्न प्रकार की औषधियां व घास इत्यादि धीरे-धीरे सड़ने लगते हैं. इसके बाद सब खाद में तब्दील हो जाते हैं.यहां की मिट्टी कृषि के लिए वरदान है. खासकर दो फीट की मिट्टी में जैविक, कार्बन नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटेशियम और गंधक आदि प्रचुर मात्रा में पाई जाती है.
4/5
हरा भरा औषधियुक्त झील
ऐतिहासिक सुरहाताल का सीधा संबंध पर्यावरण से भी है. यहां एक खास हरियाली देखने को मिलती है जो हर किसी को आनन्द, प्रसन्नता और सुकून देती है. यहां विविध प्रकार की औषधियां भी पाई जाती है जो आस पास के वातावरण को भी शुद्ध बनाती है.
5/5
विदेशी पक्षियों का प्रवास
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में स्थित यह सुरहा ताल झील विदेशी साइबेरियन पक्षियों के लिए स्वर्ग है. जाड़े के दिनों में विदेशी सैलानी पक्षी यहां आते हैं और अपने बच्चे पैदा करते हैं और फिर जब वह बच्चे बड़े हो जाते हैं तो उनको लेकर के ठंडा जब बिकता है तो वह वापस अपने देश को जाते हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh
यूपी के इस शहर में है दिल को सुकून देने वाला ऐतिहासिक झील